नेटवर्क मार्केटिंग मे व्यापार करना इतना भी कठिन नही होता जितना कि लोग उसे समझते हैं। बस थोडी सी नेटवर्क मार्केटिंग मे जानकारी रखने की जरूरत है और थोडा सा परिश्रम, बस बन गए एक सफल नेटवर्कर। अगर आपको एक सफल नेटवर्कर बनना है, सबसे पहले जरूरी है, एक ऐसी मार्केटिंग योजना बनाने की जो लोगो मे खासा प्रभावशाली साबित हो।
अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग खासा मुनाफा हांसिल करना है तो, पहले आपको लाभ हांसिल करने से ज्यादा ध्यान प्रोडक्ट बैचने के लिए अपने बजट का दस बीस प्रतिशत मार्केट मे ही खर्च करना आवश्यक है।
योजना निर्धारित करें
नेटवर्क मार्केटिंग मे लम्बे समय तक टिके रहने के लिए, पहले से एक साल कि योजना निर्धारित करें, फिर उसे अपने हिसाब से हर माह अपनी योजना मे शामिल कर लें। उपरांत योजना को डायरी मे लिखना ना भूलें।
क्षमता से ज्यादा न रखें लक्ष्य
लेकिन इस बीच इस बात को अवश्य ध्यान रखें कि एक साल मे तीन लक्ष्यो से ज्यादा न भेदें। क्योंकि जितना ज्यादा लक्ष्य सामने होने से नेटवर्कर बर्रग्ला जाता है और लक्ष्य से दूर रह जाता है। उदहारण के तौर पर आप एक लक्ष्य पर जनवरी से अप्रैल तक ध्यान लगाएं, उसके बाद मई से अगस्त तक दूसरे लक्ष्य की ओर बढ़ें।
लक्ष्य को पाने की रुपरेखा बनाएं
यदि कोई फूल वाला कॉर्पोरेट व्यवसाय करना चाहता है तो उसे उन कंपनियों की लिस्ट बनानी होगी जिन पर वो ध्यान देना चाहता है। वो कंपनी के ख़ास लोगों से संपर्क कर सकता है और उसे बुके या पत्र भेज सकता है।
मार्केटिंग कैलेंडर तैयार करें
अपने मार्केटिंग के नतीजों को नियंत्रित रखें हमेशा नए ग्राहकों से पूछें कि आपके बारे में उन्हें कैसे पता चला। इससे आपको पता चलेगा कि कौन सी मार्केटिंग योजना ज़्यादा कारगर रही।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply