आप अगर अपने लिए स्थाई नौकरी की तलाश कर रहें है, तो आपकी तालाश समझ लो यंही पर ही समाप्त हो जाती है। क्योंकि मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) ही आपके लिए बेहतर जाॅब करने का सुनहरा मौका देता है। यह केवल लाइफ टाइम के लिए जाॅब ही नही पैसा कमाने का भी अवसर अपने प्रतिनिधियो को देता है। जिसके लिए आपको ना तो ज्यादा धन लगाने की आवश्यकता है और न ही इसके लिए ज्यादा बडा सेट-अप लगाने की जरूरत है।
जो कि कंपनी के साथ जोडने के लिए अन्य लोगो को भी आकर्षित करने के लिए समर कैंप का भी आयोजन समय समय पर करते रहते है। जिसे डाउन लाइन भी कहा जाता है। जो कि प्रतिनिधियो के साथ मिलकर व्यापार करने और उसको बढ़ाने के लिए तत्पर्य रहते है। नेटवर्क मार्केटिंग की कंपनियां आम तौर पर तो अपना प्रोडक्ट, सेवाएं आदि वितरको के माध्यम से बेचती है जिसके बदले मे वितरको को कमीशन मिल जाता है। इसके साथ ही उत्पाद की बिक्री बढ़ाने हेतु नए वितरको को इसमे शामिल किया जाता है। जिसमे सभी वितरक आज़ादी के साथ स्वतंत्र होकर काम करते है, जो जितना काम करेगा उसको उतना ही ज्यादा कमीशन मिल जाता है।
रियायती दाम पर खरीदकर मिलता है अधिक लाभ
मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) मे इसके प्रतिनिधी डायरेक्ट कंपनी या फैक्ट्री से माल खरीदकर उस आगे लोगो को वाजिद दामो मे बेचकर अधिक व अतिरिक्त लाभ कमा सकतें हैं। जिससे इसके ग्राहको को भी काफी लाभ होता है। जैसे उदहारण के लिए मान लें जो सामान का मुल्य बाहरी दुकानो मे दो हज़ार तय होता है तो वह माल खरीदने के लिए आपको उतने ही पैसे अदा करने पडते हैं। लेकिन मल्टी लेवल मार्केटिंग मे ऐसा नही है, क्योंकि इसके वितरक डायरेक्ट कंपनी या फैक्ट्री से खरीदते है, जिससे उनको वही माल बिना किसी बिचैलिए के तीन हजार का मिलता है। जिसे वह उपर से कुछ मुनाफा रखकर आपको बैच देते हैै। जिसके उपरांत वितरको को कंपनी कमीशन दे देती है। जिससे वितरको कमीशन के साथ साथ अतिरिक्त लाभ भी मिल जाता है।
ज्वाइन होने से पहले कंपनी के बारे मे जान लें
आप अगर किसी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जूडी कंपनी से जुडने जा रहें हैं, तो पहले यह जान ले कि वह कंपनी क्या काम करती है,
और वो कंपनी मल्टी लेवल मार्केटिंग मे किस तरह का प्रोडक्ट बेचती है तथा उसकी मार्केट मे डिमांड है भी या नही है। यह जानना आपके लिए इसलिए जरूरी हैं क्योंकि अगर आप ऐसी कंपनी के साथ जुडते जिसका नेटवर्क मार्केटिंग कोई नाम ही नही है, और जिस कंपनी का मार्केट मे नाम ही नही है तो उसका प्रोडक्ट की डिमांड क्या होगी। साथ ही अगर कंपनी का कोई प्रोडक्ट मार्केट मे नही पुछेगा तो आपको कौन पूछेगा। जिसके चलते आपको खाली ही बैठना पडेगा, मुनाफा कमाने की तो दूर की बात है आपको अपना खर्चा भी चलाना मुश्किल होगा। इसलिए जरूरी है कंपनी ज्वाइन करने से पूर्व उस कंपनी के बारे मे अधिक जानकारी रखने की।
उच्च गुणवत्ता व वाजिद मुल्य हो उत्पाद का
यह समय प्रतिस्पार्धा का है। आए दिन मार्केट मे नई नई कंपनी नई नई स्कीमो के साथ मार्केट मे उतर रही है। इसलिए जरूरी है समय की कद्र करते हुए वक्त के साथ चलना। आप जिस कंपनी के साथ जूडे है वह कंपनी उच्च गुणवत्ता वाला प्रोडक्ट हो इसके साथ वह मार्केट भाव से वाजिद दाम हो ताकि लोग आपके साथ जूडे। क्योंकि आपका उत्पाद अच्छी गुंणवत्ता व मार्केट भाव से जितना सस्ता होगा लोग उतना ही आपकी ओर खुद ब खुद अग्रसर होते जाएंगे। क्योंकि यह बात तो आप अच्छी तरह जानते होंगे कि जिसका उत्पाद बेहतर होंगा लोग उसी से कंपनी से जुडते हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप हमसे कुछ पुछना चाहतें हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Ajit says
Sir my lifestyle directselling company kaisi hai