अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग/mlm मे ज्यादा सफ़र नही करना चाहते, और अपनी कंपनी और उससे जूडे प्रोडक्ट को देश ही नही विदेशो मे भी प्रमोट करना चाहते हो तो, सोशल मीडिया जैसे अत्याधुनिक मंचो का दामन थाम लें। क्योंकि सोशल मीडिया ही आज की सदी का सबसे सस्ता व उभरता हुुुआ प्रमोशन का साधन है। लेकिन इस बाद का भी ध्यान रखें कि, इस प्रकार से प्रमोशन के बाद अपने ग्राहको से सीधे तालमाल न खत्म करें, उनके साथ टच मे रहें।
सोशल मीडिया प्रमोशनल टूल्स/Social Media
बतां दें कि अपने ब्रांड के प्रमोशन को सिर्फ सोशल मीडिया, इंटरनेट या फिर एसएमएस, होर्डिंग तक सीमित न रहनें दें। लम्बे समय तक नेटवर्क मार्केटिंग मे अपनी गहरी छाप छोडने के लिय आपको कई ठोस कदम उठाने पडेंगें, जिससे लोग आपको व आपके उत्पाद को सालो तक याद रखें।
सोशल साइट पर ब्रांड के प्रमोशन की खास बात तो यह होती है कि इसमे कोई समय निर्धारित नही होता है। जैसे चाहें उस प्रकार से व अपने मन मुताबिक प्रमोशन कर सकतें है। जितना अच्छा आपका कांसेप्ट होगा उतना ही लोग आपके साथ जुडने के लिए आश्वस्त होंगें। जितनी लोगों के बीच अपील बढ़ेगीए उतना ही वे आपके प्रोडक्ट्स को याद रखेंगे। क्या आप जानतें है, प्रमोशन के ऎसे टूल्स के बारे मेंए जिनमें इलेक्ट्रॉनिक मैसेज की बमबारी के बजाय प्रोडक्ट्स को ज्यादा महत्व दिया जाता है।
ट्रांस्पोर्ट एडवरटिस्मेंट/Transport Advertisement
अगर आप अपने प्रोडक्ट को एक राज्य से दुसरे राज्य तक प्रमोशन करना चाहते हो तो, उसके लिए सबसे बेस्ट है, परिवाहन प्रचार, इसमे आपके कंपनी व प्रोडक्ट का बैनर लगाकर प्रचार होता है। जैसे प्रचार सजी हुई बसोंए रिक्शाए बाइक्स आदि के जरिए करते हैं। नए.नए तरीकों से सजे इन व्हीकल्स पर प्रमोशन करने वाले लोग अपने कॉस्टयू्स के साथ भी प्रयोग करते हैं। अपने बीच कुछ अलग तरह के इन व्हीकल्स को देखकर लोगों ही भीड़ इनकी ओर खिंची चली आती है और प्रमोशन का काम आसान
हो जाता है।
ट्रायल भी है बेस्ट आप्शन
आज कल फ्री गिफ्ट का लोगो मे प्रचलन बहुत हैं। मान लें अगर आप दुकान पर शैम्पू खरीदने गए और दुकान दार ने आपको शैम्पू के साथ तेल सेम्पल के रूप मे मुफ्त दें दिया, तो आप सोचेंगे इससे बेस्ट क्या होगा। आप भी अपनी कंपनी का प्रोडक्ट बाजारो मे स्टाल लगाकर लोगो को सैम्पल के रूप मे दे सकते है, इससे जो लोग सैम्पल के रूप मे आपका प्रोडक्ट लेंगे, अगर उन्हे पसंद आया तो आपकी ओर जरूर आकर्षित होंगे। साथ ही पसंद आने पर लोग वहीं इस प्रोडक्ट की खरीदारी करने से भी चूकते नहीं हैं। वे खरीदें या नहींए आपका उद्देश्य उन्हें अपने प्रोडक्ट का ट्रायल देना होता है।
इवेंट के दौरान भी कर सकतें है प्रमोशन
मुफ्त के आइटम के प्रति लोगो मे कितना लगाव होता है, यह तो आ
पको बताने की कोई आवश्यकता नही होगी। तो नेटवर्क मार्केटिंग के इवेंट मे भी आप अपनी कंपनी का प्रोडक्ट सैम्पल के रूप मे देकर इसका प्रमोशन कर सकतें है। क्योंकि उस प्रोडक्ट पर कंपनी नाम भी लिखा होता है। इन प्रोडक्ट्स में आपकी कंपनी का नाम और लोगो छपी डायरी, कैप, टीशर्ट, पैन, कैलेंडर, कॉफी मग आदि में से कुछ भी हो सकता है।
इसका फायदा यह होता है कि जब भी वे इन चीजों का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें आपकी कंपनी का नाम और उसकी सर्विस ध्यान में आएगी।
प्रमोशन के दौरान आपका सबसे बड़ा उद्देश्य होता ही यही है।
डिस्काउंट देकर करे आकर्षित
अगर आपको अपनी सेल्स बढ़ानी है और ग्राहको को बार बार बुलाना चाहते हो तो, उसका सबसे बढिया तरीका है कूपन सिस्टम। अपने रोज़ाना के ग्राहको को डिस्काउंट आफर करे, जिससे वह ग्राहक तो खुश रहेगा ही साथ ह ीवह अपने साथ अन्य परीचित लोगो को भी आपका प्रोडक्ट खरीदने की सलाह देगा। कस्टमर्स के प्रति आपकी यह अप्रोच पुराने कस्टमर्स को आपके साथ जोड़े रखती है और नए कस्टमर्स को आकर्षित करती है। इसके अलावा कंपनी के अपने आयोजनों में अपने चुनिंदा नए.पुराने कस्टमर्स को बुलाकर उन्हें खास महसूस करवाएं।
अगर आप भी जुडे है नेटवर्क मार्केटिंग के व्यापार से तो, यह पैंतरा जरूर आजमाएं, और कमेंट बाक्स मे जाकर अपना सुझाव व एक्सपीरियंस हमारे साथ जरूर साझा करें।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Pilankar S says
Sir aapka suzao ekdam badhiya hai.Mai Mi lifestyle marketing ke liye kam karta hoon.Is company ke bare me,iske product ke bare me aapki kya rai hai?
Muveen says
Sir call me at 9971748099