क्या है नेटवर्क मार्केटिंग और मल्टी लेवल मार्केटिंग, यह कैसे काम काम करती है। तथा इन दोनो के बीच क्या भेद है……….आइए……….तो जानते है क्या इन दोनो के बीच मे क्या अंतर होता है………. बतां दें कि नेटवर्क मार्केटिंग और मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) मे कोई अंतर नही है। यह दोनो विपरण एक ही सिक्के के दो पहलू है। यह दोनो से एक ही व्यापार माडल का हिस्सा है तथा यह अलग अलग तरीके से एक ही काम करते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग एक व्यपार करने का साधन है। तथा इसमे स्ंवय का व्यवसाय शुरू करने का अवसर भी मिलता है।
नेटवर्क मार्केटिंग या मल्टी लेवल मार्केटिंग बिजनेस की सही शुरूआत कैसे करें………किसी भी काम मे कामयाबी पाने के लिए उस काम के बारे मे पुर्ण जानकारी रखना व साकारत्मक सोच के साथ कदम रखना जरूरी है। इस बिज़नेस में कामयाब होने लिए आपको सबसे पहले अपने बिज़नेस का ग्राहक खुद ही बनना होता है, मतलब उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को अपने घर में अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे की आपको उन प्रोडक्ट्स की क्वालिटी का पता लग सकें, क्योंकि अधिकतर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियाँ किसी भी तरह का विज्ञापन करने की बजाय मौखिक विज्ञापन द्वारा ही अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए अपने लोगों को प्रेरित करती है ।
स्वंय परखे प्रोडक्ट
जब आप और आपका परिवार कंपनी के प्रोडक्ट्स की क्वालिटी से संतुष्ट हो जायेंगे तों ही आप उन प्रोडक्ट्स को अपने परिवार के लिए अपनी जरूरत के मुताबिक दुबारा खरीदेंगे तथा अपने जानकारों को उन प्रोडक्ट्स की क्वालिटी के बारें में सही से बता पाएंगे । इस्तेमाल करने के बाद ये भी हो सकता कि आपको कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स पसंद न आये परन्तु कुछ प्रोडक्ट्स पसंद आने पर ही आप अपने बिज़नेस को सही से आगे बढ़ा पाएंगे ।
कोई भी काम को सही तरीक़े से करने के लिए उसका सही ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। इसलिये आपको भी अपने प्रोडक्ट्स तथा बिज़नेस को सही ढंग से बढ़ाने के लिए कुछ समय कंपनी द्वारा दी जा रही प्रोडक्ट्स तथा बिज़नेस ट्रेनिंग्स, किताबों को पढ़ने, घर या ऑफिस में देखने या सुनने आदि के लिए निकालकर अपने ज्ञान को बढ़ाना बहुत आवश्यक है ।
लगभग सभी कंपनियों में बिज़नेस स्टार्टर किट होती है । आप अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए इस किट में निवेश जरूर करें । नेटवर्क इंडस्ट्री के बारे में जितना जान लें उतना कम है। यह इंडिस्ट्री ढेरों और बड़ी सफलताओं का एक सच्चा रास्ता है। इसकी ताकत एक नॉर्मल इंसान की सोच से परे है……..इसका रिज़ल्ट उम्मीदों से कंही ज्यादा आता है………लेकिन अक्सर जल्दी सफलता पाने के चक्कर मे लोगो के हाथ निराशा ही लगती है।
प्लानिंग की है जरूरत
सबसे पहली बात यह है की एक लंबे समय की प्लानिंग है…… होने के साथ ही इसमे प्रतिदिन दो तीन धंटे का समय भी जरूरी है। लेकिन अगर………अगर बुनियादी सोच ही गलत होगी…… उस पर खड़ी होने वाली इमारत भी कमज़ोर ही होगी तब एक नेटवर्कर यही सोचकर इस network marketing मे उतरता है…… की बस जल्दी से लखपति और करोड़पति बनना है……… तो यही सोच एक खतरनाक सोच बन जाती है और उस पर कुछ नहीं टिक सकता।
उधहारण के लिए अगर एक नेटवर्कर किसी कंपनी में ज्वाईन होने के बाद केवल चार . छरू महीनों में रिज़ल्ट न मिलने पर दूसरी कंपनी ज्वाईन कर लेता है तो क्या गारंटी है की वो दूसरी कंपनी में टिक पायेगा…….और वो तीसरी कंपनी के बारे में सोचेगा। फिर वह चौथी कंपनी के बारे में जानकारी लेगा और उसे भी ज्वाईन कर लेगा।
नियम के साथ बढ़े आगे
इस तरह से वह केवल एक से दो साल के अंदर अंदर कई सारी कम्पनियों में जुड़कर आखिर हताश हो जायेगा और अपनी फेस वॅल्यू खो देगा। दुनिया में हर चीज़ के साथ एक नियम है…….. नेटवर्किंग का भी एक नियम है। जब तक नेटवर्कर नेटवर्किंग के नियमों को जान नहीं पाता…….तब तक उसके साथ कई दुविधाएँ हो सकती हैं।
इसके साथ ही आपको बतां दें कि network marketing कोई जादू नहीं है…….जंहा आपने कहा……..आबरा का डाबरा गिली गिली………….छू ………और आप लखपति और करोड़पति बन जायेंगे। अक्सर हम अलग . अलग क्षेत्रों में ज़रा सी कोशिश करते हैं……..पर किसी में सफलता नहीं मिलती है। अगर हम उसी कोशिश को एक ही क्षेत्र में लगातार करें तो क्या हमे उस क्षेत्र में सफलता नहीं मिलेगी …बिल्कुल मिलेगी ! इसी तरह से नेटवर्कर भी जल्दी के चक्कर में हताश हो जाता है मेहनत तो करता है, कोशिश भी करता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Sunil says
Aap direct selling me work karana chahate hai ya kar rahe hai ya kisi bhi prakar ki jankari ke liye aap hamase bat kar sakate hai. aap berojgar ho sakate lekin business na kar sake aisa nahi ho sakata hai.
9506885746
Sunil (U.P.)