गोड्डा। जब बैंक कर्मचारी ही ग्राहकों के जमा खातों में सेंध लगाने में जुटे हों तो फिर विश्वास किसपर और कहां किया जाए। ताजा मामला झारखंड के गोड्डा जिला का है। यहां के ICICI बैंक में करोड़ों के फर्जीवाड़े की बात सामने आई है। आरोप है कि बैंक के कुछ कर्मचारियों ने गलत तरीके से ग्राहकों के पैसे निकाल लिए। पुलिस ने बैंक के पूर्व मैनेजर, असिस्टेंट अकाउंटेंट समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उधर, बैंक ने सभी आरोपियों के खिलाफ़ कार्रवाई और पुलिस जांच में मदद का भरोसा दिलाया है।
इसका खुलासा तब हुआ जब कोलकाता के एक व्यापारी दिनेश अग्रवाल ने करीब सवा तीन करोड़ रुपये फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद कई जमाकर्ताओं ने अपने रकम की पड़ताल की तो उनका रिकॉर्ड गायब पाया। अब तक करीब सात करोड़ फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। यहां तक कि बैंक के कुछ ग्राहकों ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है। सूत्रों की माने तो फ्रॉड की यह रकम कई गुना बढ़ सकती है। लोग आक्रोशित हैं और उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर रुपये वापस करने की मांग भी की है।
हालांकि गोड्डा पुलिस जांच की बात कह रही है। लेकिन अब तक कोई मुकम्मल कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं बैंक की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन ग्राहकों की निगाहें बैंक मैनेजमेंट पर टिकी है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply