क्या है IDSA
बिना किसी नियमित कानुन के सालो से भारत मे चल रही Multi Level Marketing (MLM) कंपनीयों को खासा परेशानियो से गुजरना पड़ा। MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग मे कोई भी कानुन ना होने की वजह से Direct Selling कंपनीयों को आऐ दिनो परेशानियो से दो-चार होना पड़ रहा था। जिसमे की खासतौर पर Amway कंपनी को खासा नुकसान झेलना पड़ा। इन्ही परेशानियो को ध्यान मे रखते हूऐ Direct Selling कंपनीयों के सदस्यो ने मिलकर Indian Direct Selling Association (IDSA) को गठित किया ।
Indian Direct Selling Association (IDSA) एक Direct Selling कंपनी का संध है। जो की भारत में Multi Level Marketing (MLM) मे Direct Selling करने वाली कंपनीयों के हित मे और सरकार द्धारा निर्धारित नीतियों के बीच माध्यम के रूप काम करती है। इसके साथ ही IDSA सलाह और परामर्श की गतिविधियों के माध्यम से व्यापार करने वाली MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग कंपनीयों और सरकार के बीच समानता बनाऐं रखने मे भी सफल रही है। ग्राहको और उपभोगताओ के बीच विश्वसनीयता बढाने मे भी इसका बहुत बड़ा योगदान रहा है। IDSA ने MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग कंपनीयों को दिशा-निर्देश भी दिऐ, की वह IDSA द्धारा बनाऐ गऐ कानुन के तहत काम करें जिससे की वह होने वाले नुकसान से बच सके।
क्या है IDSA का इतिहास
Indian Direct Selling Association (IDSA) की स्थापना 1996 में की गई थी। IDSA- Multi Lavel Marketing (MLM) क्षेत्र की सबसे बड़ी वैश्विक संस्था WFDSA की सदस्य है।दुनिया भर मे MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंगके बाजारो मे जानी-मानी कंपनीयां ही IDSA की सदस्य के रुप मे चुनी जाती है। जैसे- Oriflame India, Modicare, Tupperware India, Max Life Insurance, Avon, Amway, Hindustan Unilever Network, 4Life India जैसी 18 नामची कंपनियां IDSA की सदस्य हैं।
जानकारी के अनुसार दुनिया भर से Multi Lavel Marketing मे Direct Selling का बाजार मे सालाना कारोबार करीब 98 अरब डालर का है। और इसमें करीब 5.8 करोड़ लोग काम करते है।
क्या है IDSA का मिशन
IDSA निजी पेशेवर और वित्तीय विकास के लिए MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग कंपनी, सरकार और हितधारकों के साथ मिलकर Direct Selling के लिए एक नीतिगत ढांचा तैयार करती है।जिसके तहत इसके सभी सदस्यो को एक साथ मिलकर पूर्ण रुप से स्वतंत्रता से व्यापार कर सकते है।
WFDSA की सदस्य है IDSA
WFDSA का पुरा नाम (World Federation of Direct Selling Associations) है। और इसकी स्थापना सन 1978 में की गई थी। WFDSA विश्व स्तर पर national Direct Selling उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाली गैर सरकारी संगठन है। और WFDSA की सदस्यता मे निदेशक मंडल के रूप में प्रत्येक संघ कार्यरत प्रतिनिधि और इसके साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक पदाधिकारी इसमे कार्यरत है। इसके साथ ही 59 national Direct Selling संघों का एक क्षेत्रीय फेडरेशन भी हैं।
INDIAN DIRECT SELLING ASSOCIATION
इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन एक एसोसिएशन कंपनी है, जिसे 01 नवंबर, 1996 को निगमित किया गया है। यह एक निजी असूचीबद्ध कंपनी है और इसे ‘गारंटी द्वारा सीमित कंपनी’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन पिछले 23 वर्षों से व्यवसाय में है और वर्तमान में, कंपनी संचालन सक्रिय है।
कंपनी मुंबई (महाराष्ट्र) के रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत है। इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन पंजीकृत पता LOTUS HOUSE, 516-B, SV ROAD, BANDRA, MUMBAI MH 4000,000 IN है।
पता: Ansal Manisha Building
504 5th Floor, 75-76,
Nehru Place, New Delhi
Delhi 110019
फ़ोन: 011 2628 2017
वेबसाइट: https://www.idsa.co.in
Facebook Page: Indian Direct Selling Association
idsa listed companies
1. Amway India Enterprises,
Head Office: Noida, UP
2. Altos Enterprises Ltd.
Head Office: Ludhiana (Punjab)
3. AMC India Direct Selling Pvt. Ltd.
Head Office:
4. Avon Beauty Products India Pvt. Ltd.,
Head Office: Gurgaon (Haryana)
5. 4Life Trading India Ltd.
Head Office: Mumbai, Maharashtra
6. Blulife Marketing Pvt. Ltd.
Head Office: Bengaluru, Karnataka
7. DXN Marketing India Private Limited
Head Office: Delhi
8. Enagic India Kangen Water Pvt Ltd.
Head Office: Bengaluru, Karnataka
9. Glaze Trading India Pvt. Ltd.,
Head Office: New Delhi.
10. Herbalife International India P. Ltd.,
Head Office: Bangalore
11. International Marketing Corporation Pvt. Ltd.
Head Office: Ludhiana (Punjab)
12. Jeunesse Global India Pvt. Ltd.
Head Office: Delhi
13. K-Link Healthcare (India) Pvt. Ltd.,
Head Office: Chennai
14. Lyoness India
Head Office: New Delhi
15. Modicare Ltd.,
Head Office: New Delhi
16. Oriflame India Pvt. Ltd.,
Head Office: Delhi
17. PM International India Pvt. Ltd.
Head Office: New Delhi
18. Tianjin Tianshi India Pvt. Ltd
Head Office: Chennai
19. Tupperware India Pvt. Ltd.,
Head Office: Gurgaon (Haryana)
20. Unicity Health Pvt. Ltd.
Head Office: New Delhi
21. ZillonLife Global Pvt. Ltd.
Head Office: New Delh
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM)से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप हमसे कुछ पुछना चाहतें हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Sachin Mankar says
India me kitne percent log network marketing kar rhe hai…