क्या है IDSA
बिना किसी नियमित कानुन के सालो से भारत मे चल रही Multi Level Marketing (MLM) कंपनीयों को खासा परेशानियो से गुजरना पड़ा। MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग मे कोई भी कानुन ना होने की वजह से Direct Selling कंपनीयों को आऐ दिनो परेशानियो से दो-चार होना पड़ रहा था। जिसमे की खासतौर पर Amway कंपनी को खासा नुकसान झेलना पड़ा। इन्ही परेशानियो को ध्यान मे रखते हूऐ Direct Selling कंपनीयों के सदस्यो ने मिलकर Indian Direct Selling Association (IDSA) को गठित किया ।
Indian Direct Selling Association (IDSA) एक Direct Selling कंपनी का संध है। जो की भारत में Multi Level Marketing (MLM) मे Direct Selling करने वाली कंपनीयों के हित मे और सरकार द्धारा निर्धारित नीतियों के बीच माध्यम के रूप काम करती है। इसके साथ ही IDSA सलाह और परामर्श की गतिविधियों के माध्यम से व्यापार करने वाली MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग कंपनीयों और सरकार के बीच समानता बनाऐं रखने मे भी सफल रही है। ग्राहको और उपभोगताओ के बीच विश्वसनीयता बढाने मे भी इसका बहुत बड़ा योगदान रहा है। IDSA ने MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग कंपनीयों को दिशा-निर्देश भी दिऐ, की वह IDSA द्धारा बनाऐ गऐ कानुन के तहत काम करें जिससे की वह होने वाले नुकसान से बच सके।
क्या है IDSA का इतिहास
Indian Direct Selling Association (IDSA) की स्थापना 1996 में की गई थी। IDSA- Multi Lavel Marketing (MLM) क्षेत्र की सबसे बड़ी वैश्विक संस्था WFDSA की सदस्य है।दुनिया भर मे MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंगके बाजारो मे जानी-मानी कंपनीयां ही IDSA की सदस्य के रुप मे चुनी जाती है। जैसे- Oriflame India, Modicare, Tupperware India, Max Life Insurance, Avon, Amway, Hindustan Unilever Network, 4Life India जैसी 18 नामची कंपनियां IDSA की सदस्य हैं।
जानकारी के अनुसार दुनिया भर से Multi Lavel Marketing मे Direct Selling का बाजार मे सालाना कारोबार करीब 98 अरब डालर का है। और इसमें करीब 5.8 करोड़ लोग काम करते है।
क्या है IDSA का मिशन
IDSA निजी पेशेवर और वित्तीय विकास के लिए MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग कंपनी, सरकार और हितधारकों के साथ मिलकर Direct Selling के लिए एक नीतिगत ढांचा तैयार करती है।जिसके तहत इसके सभी सदस्यो को एक साथ मिलकर पूर्ण रुप से स्वतंत्रता से व्यापार कर सकते है।
WFDSA की सदस्य है IDSA
WFDSA का पुरा नाम (World Federation of Direct Selling Associations) है। और इसकी स्थापना सन 1978 में की गई थी। WFDSA विश्व स्तर पर national Direct Selling उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाली गैर सरकारी संगठन है। और WFDSA की सदस्यता मे निदेशक मंडल के रूप में प्रत्येक संघ कार्यरत प्रतिनिधि और इसके साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक पदाधिकारी इसमे कार्यरत है। इसके साथ ही 59 national Direct Selling संघों का एक क्षेत्रीय फेडरेशन भी हैं।
INDIAN DIRECT SELLING ASSOCIATION
इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन एक एसोसिएशन कंपनी है, जिसे 01 नवंबर, 1996 को निगमित किया गया है। यह एक निजी असूचीबद्ध कंपनी है और इसे ‘गारंटी द्वारा सीमित कंपनी’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन पिछले 23 वर्षों से व्यवसाय में है और वर्तमान में, कंपनी संचालन सक्रिय है।
कंपनी मुंबई (महाराष्ट्र) के रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत है। इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन पंजीकृत पता LOTUS HOUSE, 516-B, SV ROAD, BANDRA, MUMBAI MH 4000,000 IN है।
पता: Ansal Manisha Building
504 5th Floor, 75-76,
Nehru Place, New Delhi
Delhi 110019
फ़ोन: 011 2628 2017
वेबसाइट: https://www.idsa.co.in
Facebook Page: Indian Direct Selling Association
idsa listed companies
1. Amway India Enterprises,
Head Office: Noida, UP
2. Altos Enterprises Ltd.
Head Office: Ludhiana (Punjab)
3. AMC India Direct Selling Pvt. Ltd.
Head Office:
4. Avon Beauty Products India Pvt. Ltd.,
Head Office: Gurgaon (Haryana)
5. 4Life Trading India Ltd.
Head Office: Mumbai, Maharashtra
6. Blulife Marketing Pvt. Ltd.
Head Office: Bengaluru, Karnataka
7. DXN Marketing India Private Limited
Head Office: Delhi
8. Enagic India Kangen Water Pvt Ltd.
Head Office: Bengaluru, Karnataka
9. Glaze Trading India Pvt. Ltd.,
Head Office: New Delhi.
10. Herbalife International India P. Ltd.,
Head Office: Bangalore
11. International Marketing Corporation Pvt. Ltd.
Head Office: Ludhiana (Punjab)
12. Jeunesse Global India Pvt. Ltd.
Head Office: Delhi
13. K-Link Healthcare (India) Pvt. Ltd.,
Head Office: Chennai
14. Lyoness India
Head Office: New Delhi
15. Modicare Ltd.,
Head Office: New Delhi
16. Oriflame India Pvt. Ltd.,
Head Office: Delhi
17. PM International India Pvt. Ltd.
Head Office: New Delhi
18. Tianjin Tianshi India Pvt. Ltd
Head Office: Chennai
19. Tupperware India Pvt. Ltd.,
Head Office: Gurgaon (Haryana)
20. Unicity Health Pvt. Ltd.
Head Office: New Delhi
21. ZillonLife Global Pvt. Ltd.
Head Office: New Delh
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM)से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप हमसे कुछ पुछना चाहतें हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Jai sharma says
Only one compny in India Working in hybrid system direct selling and E comm. Sooo anyone intrestd contact me 7082222135 Jai sharma
Gourav kumrawat says
Bhai jisko bhi glaze me join hona he contact me 6264786451
Dilip kr says
जीवन के जलते हुए तीन प्रश्न
Jiwan ke kuchh jalte prasan,
अगर आपने इस पेज को खोल ही दिया है तो आप से हमारी प्रार्थना है कि आप पूरी ईमानदारी के साथ दिल से इन तीन प्रश्नों का उत्तर दीजिएगा क्योंकि हमारा ऐसा मानना है कि व्यक्ति किसी से भी झूठ बोल सकता है लेकिन अपने आप से नहीं।
1. हमारा पहला सवाल:-
क्या आपके बच्चों को अपने मां बाप चुनने का अधिकार होता / होगा, तो क्या वे आपको चुनते / चुनेंगे?
2. हमारा दूसरा सवाल:-
आपके परिवारिक अनुपस्थिति में क्या आपका परिवार वित्तीय तौर पर सुरक्षित है?
3. हमारा तीसरा सवाल:-
अगर आज आपके जीवन का आखरी दिन हो तो क्या आपको सुकून है कि जितना भी किया है इससे बेहतर हम कर ही नहीं सकते?
हमारा विश्वास है कि आपने इन सवालों का उत्तर दे दिया होगा अगर इन सवालों का उत्तर हां है तो बहुत बढ़िया।
अगर आपका उत्तर ना है तो कोई बात नहीं क्योंकि आपके पास समय है इन सवालों के उत्तर को बदलने का। अगर आप चाहते हैं कि आने वाले 3 से 4 सालों में इन सवालों के उत्तर बिल्कुल उलट हो तो आप हमें Contact कर सकते हैं।
☎Contect details 9708617877 , 7477403362
Deepak Jaiswal says
Mi lifestyle marketing global pvt Ltd ke bare me janna he
Pappu Singhaniya says
World ka sbse best direct selling me judne ke liye aur adhik jankari ke liye contact kre 95043 70308
KAMLESH says
ASORT BUSSINESH BEST OPPURTINITY
Brijlal says
Sir kya Glaze trading India PVT LTD IDSA se jurha hai
Bhanupratap Chhipa says
दोस्तों , VESTIGE
” नेटवर्क मार्केटिंग ( डायरेक्ट सेलिंग ) तेजी से हमारे देश मे बढ रहा हैं…!
यह अलग बात हैं , कि अधिकांश लोग इस बिजनेस को आज तक सही मायने मे समझ नही पाये !
आप सिर्फ बैठकर अनुमान ही लगाते हो ओर दस मिनीट का प्लान देखकर कहते हो कि …
1. यह तो चैन सिस्टम हैं ?
2. यह तो लोगों को जोडने का धंधा हैं ?
3. यह तो घर -घर जाकर प्रोडक्ट बैचने का काम हैं ?
4. ऐसा काम करने से कुछ हासिल नही होता हैं ?
5. यह लोगों को बेवकूफ बनाने का धंधा हैं ?
अगर आप भी यही सोचते हो ?
तो आईये हम ” नेटवर्क मार्केटिंग ” को समझने से पहले हम ” ट्रेडिशनल मार्केटिंग ”
( परम्परागत वितरण प्रणाली ) को समझते हैं !
आज हमें किसी प्रोडक्ट की आवश्यकता होती हैं तो हम सीधे फैक्ट्री मे जाकर नही खरीदते हैं ? हम उस प्रोडक्ट को स्थानीय दुकानदार से खरीद कर लाते हैं !
आपने कभी सोचा कि वो दुकानदार ( रिटेलर ) प्रोडक्ट कहां से लेकर आता हैं ?
फैक्ट्री / कंपनी ⤵
सी एण्ड एफ ⤵
डिस्ट्रीब्यूटर ⤵
डीलर ⤵
हाॅल सेलर ⤵
रिटेलर ⤵
ग्राहक
अब जो प्रोडक्ट फैक्ट्री या कंपनी मे 35 – 40 रूपये मे बनता है वो आपके पास आते – आते 100 /- रूपये का हो जाता हैं ?
( 40 + कमीशन 30 + विज्ञापन 30 ) = 100 /-
ओर हम 100 रूपये देकर बिना कुछ सवाल – जवाब किये घर लेकर आ जाते हैं ?
इसी तरह से हमारी मेहनत की गाढी कमाई को बडी आसानी से लूट लिया जाता हैं ?
समस्या हमारी हैं …!
जब टीवी पर माधुरी दीक्षित आकर कहती हैं कि काॅलगेट टूथपेस्ट ही लाना ! तो हम वही लाते हैं ?
या दीपिका आकर कहती है कि डव सोप ही सबसे अच्छा हैं ?
अब ” नेटवर्क मार्केटिंग ” बिजनेस में यही प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी , आर्कषक पैकिंग ओर वाजिब दाम मे आपको सीधे मिल जाता हैं !
फैक्ट्री / कंपनी ⤵
कंपनी से डायरेक्ट ग्राहक ⤵
ग्राहक से ग्राहक ⤵
अब जो कमीशन दुकानदारों को ओर जो विज्ञापन का पैसा दूसरों को मिलता था वो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस मे आपको मिलता हैं !
अब आपको बस यह निर्णय लेना हैं कि आज से मेरे घर पर जो भी प्रोडक्ट इस्तेमाल होगा वो ” वेस्टीज ” का ही होगा !
जब आप सारे प्रोडक्ट यूज करोगें तब आपको हर एक प्रोडक्ट की क्वाॅलिटी पता चलेगी ओर आपका अपनी कंपनी के प्रोडक्ट के प्रति विश्वास बढेगा ! ओर वही विश्वास के साथ जब आप किसी ओर से अपनी कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर चर्चा करोगें तब लोग आपके साथ जुडेगे ओर आपके कहने पर बहुत सारे प्रोडक्ट भी खरीदेगें !
ओर यही सिलसीला चलता रहा तो आगे जाकर बहुत बडी आपकी टीम बन जायेगी !
ये सब अनजाने मे या कोई ओर आकर नही करेगा ?
हम सबको अपने – अपने घर से शुरूवात करना पडेगी ! ओर यह सब जानबूझकर करना पडेगा !
क्या आप सब तैयार हैं ?
यदि हाॅ , तो आईये हम – सब मिलकर नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति लोगों की सोच को बदले ! ओर लोगों को बतायें कि
यहां सपने पूरे होंगे नहीं, सपने पूरे हो रहे हैं
Bhanupratap Chhipa
9890866993
Chinmaya panigrahi says
Contact me, if any one work in glaze trading india private limited direct selling.
Contact number – 8860176296, 8178213704
It has a great great future as per the recent research. Profit is best than expectation.
Sadiq ali says
Idsa india ki sabse best company join krne k liye contact kare…
8299525653