इंदौर इलाके मे गैर-कानूनी तरीके से धन दोगुना करने का लालच देकर लाखो लोगो के साथ ठगी करने वाली कंपनी पर लगेगी रोक। क्योंकी अब शायद लोगो की चीख- पुकार जिले के कलेक्टर आकाश त्रिपाठी के कानो तक पहुंच चूकी है। जिसके तहत त्रिपाठी ने GN GOLD LIMITED ठगी कंपनी के खिलाफ हस्तक्षेप कर जांच के आदेश दे दिए है। जिसके बाद से इसके संचालक व उच्चाधिकारी हलकान मे है। लेकिन यह कोई पहला मामला नही है जब GN GOLD पर उंगली उठी इससे पहले भी कई इस कंपनी पर ऐसे ही घिनोने आरोप लग चूके है फिर भी कंपनी अपनी हरकतो से बाज नही आने का नाम ले रही हैजैसा की सूत्रो से जानकार हांसिल हूई ह कि गत दिन मैट्रो टाॅवर स्थित जीएन गोल्ड लिमिटेड कंपनी के खिलाफ शिकायत सामने आई थी की कंपनी गैर-कानूनी तरीके से लोगो से पैसा लेकर निवेश करवा रही है। जबकी कंपनी के पास ऐसा किसी भी तरह का व्यापार करने हेतू लाइसेंस की जरुरत होती है जो की भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) या सेबी जारी कर कंपनी के नाम से कंपनी के मालिक को दिया जाता है। जो कि कंपनी के पास मौजूद नही है। इससे साफ जाहिर होता है कि कंपनी सारा काम गैर-कानूनी रुप से प्रशासन की नाक तले कर रही है और प्रशासन को जैसे इसकी खबर ही न हो । इसके साथ साथ यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी लोगो से पैसे लेकर इसे कंही ओर अपने फायदे के लिए निवेश कर रही है और न ही कंपनी ने लोगो को उनके जमा पैसे वापस देने की कोई गारंटी दी है।
जिला कलेक्टर ने मामले मे जांच अधिकारी को आदेश देते हुऐ कहा है कि कंपनी का नाम, कंपनी को प्राप्त लाइसेंस,कंपनी के एजेंट व निवेशकों की सूची, कंपनी मे निवेश की गई जमा धन राशि, शेयर की गई स्थिति, कंपनी द्वारा खरीदी गई अचल संपत्ति की पुरी जानकारी और साथ ही बैंक खातों व संचालन की जानकारी, कंपनी के सभी अनुबंध और सीए की ऑडिट रिपोर्ट व अन्य जानकारी भी जुटाकर उपलब्ध करवाई जाए।
ऐसी जांच इस कंपनी के खिलाफ पहले भी कई बार हो चूकी है क्योंकी यह कोई पहला मामला नही है जब GN GOLD पर उंगली उठी इससे पहले भी कई इस कंपनी पर ऐसे ही घिनोने आरोप लग चूके है फिर भी कंपनी अपनी हरकतो से बाज आने का नाम नही ले रही है। गर ज्ञात हो की साल 2012 मे भी कंपनी पर चिटफंड का आरोप लगा था। इसेक साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि जीएन ग्रुप का चिटफंड के अलावा भी कई धंधे हैं, जिनमें डेयरी, फाइनेंस, एजुकेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और मीडिया शामिल हैं।कंपनी ने अपने दूसरे धंधों से जुड़ी सूचनाएं तो एक वेबसाइट पर दी है, पर जीएन गोल्ड को इस मुख्यवेबसाइट से बिल्कुल अलग थलग रखा गया है। इससे जीएन गोल्ड की स्थिति और भी संदिग्ध हो जाती है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
prakash awasiya says
yes, chit fund company g n gold me hamare dwara jama paisa nahi mila