अब कर भुगतान न करने वालो की खैर नही, क्योंकी आयकर विभाग अब कर चोरो के खिलाफ सख्ती से पेश आएगा। इसलिए अब विभाग जल्द ही अधिनयम मे बदलाव लाने की तैयारी मे लगा हुआ है। इसके साथ ही विभाग के नऐ एक्ट मे कुछ बदलाव आएेंगे जिसमे से आयकर विभाग की पहले से चल रही जांच की प्रक्रिया के साथ साथ जब्ती के नियमो मे बदलाव आऐंगे।
नऐ नियमो के तहत पेनल्टी के साथ साथ टैक्स जमा करने के बाद फिर से टैक्स चोरी करने वालो से आसानी पकड बन पाएगी। सर्च व सीजर प्रक्रिया और अधिक सख्त होगी, यह सारी बात आयकर विभाग के अधिकारियों की (बिहार-झारखंड) के होटल मौर्या में आयोजन के दौरान की गई थी।
बैठक के दौरान सभी क्षेत्रीय कार्यालय के आयकर विभाग के पदाधिकारियों ने विभाग की जांच व जब्ती प्रक्रिया में व्यापक बदलाव की सलाह दी है। आयकर विभाग के निदेशक (अन्वेषण) कुमार संजय ने बताया कि बैठक में दिए गऐ सुझावों पर रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय कार्यालय भेजी जायेगी, आयकर के मौजूदा कानून में कई त्रुटियां मोजूद हैं। इस कारण विभाग को राजस्व बढ़ाने में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
आयकर विभाग द्वारा जांच करने के बाद आयकर की चोरी करने वालों से पेनल्टी वसूली की प्रक्रिया में भी बदलाव किये जाऐंगे। छापेमारी के बाद बरामद संपत्ति के मूल्यांकन की प्रक्रिया लंबी होने के कारण आयकर चोरी करने वालों को कई रियायत मिल जाती है, जो अब नहीं मिलेगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply