अगर आप अपने घर मे सुख चेन और सुकुन भरी जिंदगी बनाऐ रखाना चाहते है तो इस प्रकार की कंपनियों से सदैव बचकर रहे। क्योंकी इनका प्लॉन इतना आकर्षित होता है, कि सभी को विश्वास हो जाता है, और अपनी सालो की मेहनत की कमाई एक पल मे ग्वा बैंठते है। संबधित प्रशासन भी मामले मे घटना घटित होने के बाद नींद से जागते हैं, तो कार्यवाही के नाम पर खानापुर्ती करके चले जाते है।
दोस्तो अब हम सीधे मुद्दे पर आते है mlm के बाजा़र मे उतरी Withdraw1.co.in कंपनी, जो की सीधे तौर पर यह कह रही है कि Withdraw1.co.in कोई कंपनी ही नही है और न ही कोई बैंक, या फिर किसी भी प्रकार का व्यापार है। अब सवाल यह उठता है कि अगर यह कोई कंपनी नही है तो क्या है? और व्यापार तो करती नही है तो लोगो को उनका पैसा दोगुना करके कैसी देगी । दोस्तो सीधे तौर पर अब तो यह प्रतीत हो रहा है कि यह कंपनी लोगो को मुनाफा देने के लालच देकर उनको सरेआम उल्लु बना रही है।
क्या है कंपनी का बिजनेस प्लॉन:
- 2,000 से 2,0000 रुपए का इंवेस्ट करने पर 10 प्रतिशत रोजाना
- कंपनी का कहना है कि यह आपको 10 प्रतिशत रोजाना भुगतान करेगी, बीच मे कोई अवकाश नही है।
- इतना ही नही कंपनी का दावा है कि 24 धंटो के भीतर ग्राहक के बैंक खाते मे पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
कंपनी के कार्यालय का नही है अता पता:
कंपनी तो लोगो को इतने बड़े बड़े सपने दिखाने मे जुट गई है कि उन्होने कंपनी की वेबसाइट पर अपने किसी भी ऑफिस का एड्रेस देना भी मुनासिब नही समझा। आपकी जानकारी के लिए बतां दे कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर अपने दिखावटी प्लॉन के अलावा कोई भी अन्य जानकारी नही दे रखी है। जिससे की निवेशको को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कंपनी से सम्पर्क कर सकें। इन सब बातो यह तो साफ हो गया है कि यह कंपनी लोगो को केवल बेवकुफ ही बना रही है, कंपनी के पास ऐसा कोई प्लॉन है हि नही जिससे वह लोगो को मुनाफा दे सकें।
कंहा कि कंपनी है Withdraw1.co.in:
दोस्तो कंपनी के बारे मे और भी ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए हमारे अथक प्रयास के बावजूद भी ज्यादा जानकारी नही जुट पाई है। यह कंपनी भारत मे भले ही चल रही हो लेकिन कंपनी का कार्यालय किसी को नही पता कि यह भारत की है या फिर कोई बाहरी देश के संचालक इसे भारत मे चला रहे है ।
कौन है Withdraw1.co.in कंपनी का संचालक:
कंपनी की दी हुई वेबसाइट पर इसका संचालन करने वाले शख्स की कोई जानकारी नही है मालिक का कोई अता पता नही है, संचालक पुरुष है या फिर महिला कुछ नही पता, कोई भारतीय है या फिर कोई फिरंगी है इस बारे मे भी जानकारी नही मिली है।
कंपनी व्यपार करने के लिए रजिस्टर्ड है भी या नही ?
कंपनी द्धारा दी गई वेबसाइट पर कुछ भी ऐसी जानकारी नही है जो कि इंवेस्टर्स के लिए काफी हो। अभी तो कंपनी ने यह भी जानकारी नही दी है कि यह व्यापार करने के लिए भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है भी या नही है? क्योंकी इस प्रकार के व्यापार के लिए, व्यापार मंत्रालय को व्यापार के बारे मे पुरी जानकारी देनी पड़ती है फिर छानबीन करके व्यापार लाईसेंस ( ट्रेड लाइसेंस ) मिलता है।
पैसो की लालच मे खुब हो रहा है ऐसी फर्जी कंपनियों का प्रचार प्रसार:
mlm की ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो जरा से पैसो की लालच मे आकर ऐसी कंपनियों का प्रचार अपनी वेबसाइट के माध्यम से करते जिन कंपनी के मालिक का भी नही पता होता है। यह लोगो भुल जाते है कि जितना बड़ा गुन्हा यह ठगी करते है उतना ही भागीदारी इन प्रचार करने वाले वेबसाइट चलाने वालो की होती है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply