chit fund: शारदा घोटाले की लपटे अब देश के राष्ट्रपती प्रणब मुखर्जी के घर तक जा पहूंची है। तृणमूल कांग्रेस के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने प्रवर्तन निदेशालय को इस बात का खुलासा करने को कहा है। मदन मित्र ने शारदा घोटाले में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और बेटी पर पैसे लेने का आरोप लगाया है यह बात उन्होंने गत रविवार देर शाम बर्दवान जिले के केतुग्राम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इस बात का खुलासा किया है।
गिरफ्तारी की मांग
मित्र ने निदेशालय को यह खुलासा करने की चुनौती दी हैं कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन पूर्व कांग्रेस नेता के बेटे व बेटी ने शारदा घोटाले मे कितने रुपए लिए है निदेशालय इस बात का खुलासा करें। जबकि कांग्रेस ने इन आरोपो को सिरे से नकारा है। उसी रैली के दौरान मित्र ने रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर को शारदा ग्रुप को शुरु करने की इजाजत देने की बात कही थी,साथ ही मित्र ने उन्हे गिरफ्तार करने को कहा था। केंद्र सरकार और कांग्रेस के पास 15 मई तक का समय है इतने वे जो चाहे वो कर ले,क्योंकी 16 मई के बाद बंगाल के 10 करोड़ लोग जेलों का घेरान करने वाले है।
कांग्रेस करेगी चुनाव आयोग से शिकायत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने मित्र के आरोपो को बे-बुनियाद करार देते हूऐ कहा है कि पार्टी इस बाबत चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि शारदा से नजदीकी की वजह से मित्र को निजी तौर पर काफी फायदा हुआ है। वे समूह के कई कार्यक्रमों में समुह के मालिक सुदीप्त सेन के साथ देखे गए थे। सेन ने ही उनको शारदा समूह की कर्मचारी यूनियन का नेता भी मनोनीत किया था।
घोटाले मे सीबीआइ जांच के खिलाफ तृणमूल
जैसा कि सभी को पता है कि निदेशालय ने गत दिनो समुह के मालिक सुदीप्त की पत्नी व बेटे की गिरफ्तारी एक चुनावी मुद्दा बन गया था जिसका राजनितिक पार्टियो ने बखुबी लाभ उठाया। भाजपा के गद्दावर नेता व प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी-अपनी चुनावी रैलियो मे शारदा घोटाले की ओट लेकर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा था। काफी समय से सीबीआई जांच की मांग कर रहे राहुुल गांधी ने कहा है कि मामला सीबीआई के हाथ मे जाने से सबकुछ साफ हो जाएगा। जबकि तृणमुल कांग्रेस इस घोटाले मे सीबीआई जांच के खिलाफ खड़ी है।
ममता का निशाना चिदंबरम
मामले में पहले से ही जेल में दिन काट रहे तृणमूल कांग्रेस के निष्कासित सांसद कुणाल घोष ने भी मामले की जांच सीबीआइ को सौंपने की मांग की है। उधर, ममता पहले से ही वित मंत्री पी. चिदंबरम की पत्नी पर घोटाले मे शामिल होने का आरोप कांग्रेस के सर मंढ़ चुकी है। उन्होंने उनको गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा है कि अगर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कर के दिखाए।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply