साराधा चिटफंड घोटाले का मामला अभी ठड़ां भी नही हो पाया थी कि उससे पहले उत्तर बंगाल मे 27 चिटफंड कंपिनयों द्धारा इलाके मे 500 करोड़ रुपए गबन करने का ताजा मामला सामने आने से इलाके मे सनसनी फैल गई,तो कंही लोगो मे आक्रोश देखने को मिला।इनमें से अधिकांश कंपनियों ने कूच बिहार में अपना कार्यालय खोला रखा था। गुरूवार को पीडितों ने कूच बिहार के विभिन्न स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन कर नराजगी दिखाई।
गौरतलब है कि कूच बिहार के एसडीओ विकास साह ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में रॉयल इंटरनेशल सहित 33 चिटपंड कंपनियां कारोबार कर रही थीं। पिछले साल अप्रैल माह मे जिला कलेक्टर ने सभी कंपनियों को नोटिस भेजकर धंधे की रिपोर्ट तलब की थी। जिसके बाद से ही इलाके की दस कंपनियां अपना कार्यालय बंद कर भाग गई थी। इधर कुछ महीने पहले फिर बाकी 23 को नोटिस जारी किया था। इनमें से भी 17 ने अपना धंधा बंद कर कार्यालयों में ताला लगा दिया।
साहा के अनुसार अकेले रॉयल इंटरनेशल कंपनी ने 400 करोड़ रूपए से अधिक का घपला किया है। कई लोगों ने इन कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।
तीन अधिकारियों को घर दबोचा
जिला पुलिस अधीक्षक अनूप जायसवाल ने बताया कि रॉयल इंटरनेशल के तीन अधिकारियों को पकड़ा लिया गया है। अगर बाकी कंपनियों के खिलाफ शिकायत है तो उनके अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply