कर न सका अपने पिता की बराबरी तो नकली आईपीएस बनकर लोगो को ठगने के लिए निकल पड़ा। जी हां यह मामला है बिहार के पटना इलाके का जहां एक रिटायर्ड आईएएस का बेटा नकली आईपीएस बनकर अपनी पुरी गैंग के साथ लोगो को काफी दिनो तक ठगता रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके साथियो सहित गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस ने जब आरोपी से पुछताछ की तो उसने अपना नाम अखिलेंद्र किशोर बताया उसके पिता रामनारायण किशोर रिटायर्ड आईएएस है साथ ही आरोपी ने बताया की उसके साथ उसकी गैंग भी है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके अन्य साथियो को, डीएसपी प्रवीण सिंह, दारोगा दीपक कुमार समेत एक महिला को भी गिरफ्तार करने के बाद इनकी निशानदेही पर अगमकुआं, हाउसिंग कॉलोनी के ठिकानो पर छापेमारी कर आईपीएस की फर्जी टोपी, वर्दी, बेल्ट, पुलिस की वर्दी, दो लैपटॉप व अगमकुआं थाने की मोहर के साथ 6 मोबाइल और एक मारुति पुलिस ने जब्त की है जिसको यह फर्जी काम के लिए इस्तेमाल करते थे।
इस गिरोह पुरे शहर मे मानो ठगी आतंक मचा रखा हो शहर भर मे कई पैसो वाली हस्तियो को चुना लगा चुके थे। मामले मे जिले के एसएसपी के पास ऐसी चार-पांच शिकायतें भी दर्ज की गई थी, इसके बाद इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोशिश में लगी थी।
गिरोह की मेम्बर रश्मि ने कादिरगंज के लालबाग वाकेय राइस मिल के मालिक कुमार शांतनु को फोन कर उससे नजदीकी बढ़ाई थी। इसके बाद उसने शांतनु को अगमकुआं थाना के भागवत नगर वाले ऑफिस में बुलाया था। शांतनु और एक अन्य लड़की वहां पहले से ही मौजूद थी। इसी दरमियान अखिलेंद्र समेत तमाम वर्दी में पहुंच गए।
सेक्स रैकेट चलाने का इल्ज़ाम लगा कर गिरफ्तार करने को कहा। इसी कशमकश मे फर्जी दारोगा दीपक बोला तुम सेक्स रैकेट का धंधा करते हो इसके लिए तुम्हे गिरफ्तार किया जाता है अगर तुम गिरफ्तारी से बचना चाहते हो तो तुरंत 10 लाख रुपए दे दो। लेकिन दोनो मे 5 लाख रुपए में बात तय हो गई। इतने रुपयों के लिए राइस मिल जाने की बात शांतनु ने की। अखिलेंद्र और दीपक शांतनु को लेकर कादिरगंज के लिए रवाना हुए। इस दौरान रास्ते से शांतनु ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। जहां से दोनों को हिरासत में ले लिया। निशानदेही पर बाकियों की गिरफ्तारी हुई।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply