वेबसाइट से टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब IRCTC यात्रियों को सुविधा प्रदान करने जा रही है। जिससे यात्रियों को server हैंगआउट की परेशानी से निजात मिल जाऐगा।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन IRCTC ने अपने वेबसाइट के server को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के शुरु होने से नए server पर वेबसाइट के यूजर्स को ट्रांसफर करने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
आपको बता दे कि इस server पर सभी आईडी के ट्रांसफर होने के बाद एक मिनट में करीब 7200 टिकट बुक किए जा सकेंगे।
IRCTC द्वारा 100 करोड़ रुपए खर्च करके तैयार हुई इस वेबसाइट को गो लाइट का नाम दिया गया है। जिससे अब 2 महीने बाद वाले आरक्षण भी कराए जा सकेगे। इस सुविधा से तत्काल आरक्षण करने वाले यात्रियों को काफी बढ़ी राहत मिली है।
IRCTC के अधिकारियों का दावा है कि करीब दो माह बाद यूजर्स वेबसाइट पर लॉग आन करने के साथ ही टिकट भी बुक करा सकेंगे। वेबसाइट के बीच हैंग होने की समस्या से पूरी तरह से निजात मिल जाएगा। नए server को क्रिस ने विकसित किया है।
वेबसाइट से हर रोज लगभग पांच लाख टिकट बुक हो रही है। 19 मार्च को इस रिकार्ड को तोड़ते हुए 5.80 लाख टिकट बुक हुई।
इस साल में ई-टिकट बुकिंग में दस फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। हर रोज होने वाले कुल टिकट बुकिंग का करीब पचास फीसदी टिकट ई-टिकट के माध्यम से हो रही है।
गो लाइट के पूरी तरह से चालू होने के बाद टिकटों की बुकिंग में बढ़ोत्तरी होगी। जिससे यात्रियों को बार-बार हो रही server हैंगआउट की समस्या से निजात मिल जाएगा। – IRCTC के सीपीआरओ प्रदीप कुंडू
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply