बीते दिनो Keerthi Sai Chits and Finance नामक कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले मे Keerthi के सीएमड़ी सहित प्रबंधन बोर्ड़ के 10 अन्य लोगो पर चिटफंड़ के माध्यम से 10 करोड़ रुपए ठगी करने का मामला दर्ज किया है।जानकारी के मुताबिक कंपनी के सीएमड़ी वेंकट रामना व उनकी पत्नी सहित घर के अन्य सदस्य भी इस धोटाले मे सक्रिए पाऐ गए है। साथ ही यह भी जानकारी मिली हैं कि कंपनी के बंद हो जाने से 20 दिन पहले ही इसके अधिकारी फरार हो गऐ थे।
वेंकटरामना कंपनी मे बतौर सीएमड़ी के पद कार्यरत है इसके साथ-साथ वह एक एलआईसी एजेंट भी है, कथित तौर पर वेंकटरामना ने अपने रिश्तेदार, भीमावरम के नाम हैदराबाद में स्थित अपनी अचल संपत्ति ट्रांसफर कर दी थी ।जिसके पश्चात उसने स्वंय ही आदालत मे दिवालिया याचिका दायर कर दी थी।
शिकायतकर्ता अब्बुरी अंसारी ने मामले मे शिकायत दर्ज करवाई है जो कि खुद पेशे से एक वकील है। अंसारी का यह कहना है कि उन्होने भी इस चिटफंड़ कंपनी मे 13.5 लाख रुपए जमा कराये थे। जो कि अब वो अपना बोरिया बिस्तरा लेकर फरार हो गऐ है और पुलिस भी इनकी खोज बीन मे जूट गई है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply