Kim Future Vision में छापेमारी, पांच लोग गिरफ्तार
सिवान। जिला प्रशासन ने बुधवार की शाम शहर के राजेन्द्र पथ स्थित राधिका मार्केट में फर्जीवाड़े से चल रही किम फ्यूचर विजन नामक चिट फंड कंपनी में छापेमारी कर इसके प्रबंधक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
कंपनी वर्तमान जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से जारी एनओसी के बूते संचालित हो रही थी।
सूचना के बाद डीएम के निर्देश पर बैंकिंग डिप्टी कलक्टर सह आइसीडीएस डीपीओ ने सदर व पचरुखी सीओ के साथ मिलकर फर्जीवाड़े का खुलासा किया।टाउन व सराय ओपी थाने की पुलिस के साथ अधिकारी कंपनी के अन्य कागजात खंगालने में जुटे हैं। इस फर्जीवाड़े की गोपनीय सूचना किसी ने डीएम को बुधवार को दी।
डीएम ने बैंकिंग डिप्टी कलक्टर राजकुमार यादव को पड़ताल करने का निर्देश दिया। निर्देश के बाद बैंकिंग डिप्टी कलक्टर, सदर सीओ धर्मनाथ बैठा, पचरुखी सीओ रामसकल राम, ओएसडी शंभूनाथ, विनोद कुमार सिंह, टाउन थाना इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, सराय ओपी थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह के साथ मौके पर पहुंचे।
पड़ताल में कंपनी के तीन साल से संचालित होने की जानकारी मिली। डीएम के हस्ताक्षर से 2 फरवरी 15 को जारी किया हुआ अनापत्ति प्रमाण पत्र मिला जिसके फर्जी होने की पुष्टि के बाद मैनेजर विनय कुमार मिश्र, कर्मचारी रीता कुमारी, उदयमल राम, प्रवीण कुमार व सनिवेश नामक कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस गिरफ्तार लोगों के पूछताछ कर रही है। कंपनी के कागजात में इसका मुख्यालय नई दिल्ली बताया गया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply