नई दिल्ली। अमेरिका की रिटेल बिक्रेता कंपनी, वॉलमार्ट स्टोर्स ने शुक्रवार को कृष अय्यर को अपनी भारतीय यूनिट का अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाने की घोषणा की। कंपनी द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक उनकी नियुक्ति 21 जनवरी, 2014 से प्रभावी होगी।
अय्यर नए पद पर वालमार्ट एशिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्कॉट प्राइस को रिपोर्ट करेंगे। नए पद पर वह अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमणीक नर्सी की जगह लेंगे, जो वॉलमार्ट इंटरनेशनल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जा रहे हैं। प्राइस ने कहा कि कृष हमारे भारतीय कारोबार के विकास और उसकी सफलता के लिए जिम्मेदार होंगे और साथ ही वह यहां खुदरा क्षेत्र से संबंधित हमारी भावी रणनीति का भी विकास करते रहेंगे।
गौरतलब है कि अय्यर 2012 में वालमार्ट इंटरनेशनल से वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में जुड़े थे। इससे पहले छह साल तक वह अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य, सौंदर्य और जीवनशैली खुदरा कंपनी ए.एस. वाटसन समूह के साथ थे।
वहीं अय्यर ने कहा कि नई भूमिका पर नियुक्त होना और भारत में वालमार्ट के कारोबार का विकास जारी रखने का अवसर पाना सम्मान की बात है। यहां वॉलमार्ट के निवेश के जरिए हम भारत और भारतीय लोगों की सेवा करना चाहते हैं और देश में महत्वपूर्ण सामाजिक और पर्यावरणीय योगदान करना चाहते हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply