नई दिल्ली। सीबीआई ने एक नवंबर को एलटीसी घोटाले में जनता दल(यूनाइटेड) के राज्यसभा सांसद अनिल कुमार साहनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस एफआईआर में साहनी के अलावा एयर इंडिया कर्मचारी रूबिना अख्तर और लाजपत नगर स्थित ट्रैवल ऑपरेटर एयर कूरज टैवल प्राइवेट लिमिटेड का भी नाम शामिल है।
सीबीआई ने ये एफआईआर फर्जी एयर टिकट और बोर्डिंग पास जमा कर फर्जी यात्रा के लिए लाखों रुपये वसूलने के आरोप में साहनी के खिलाफ दर्ज की है। सीबीआई की प्रवक्ता कंचन प्रसाद के मुताबिक साहनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में उनके घर पर तलाशी ली गई। सीबीआई ने राज्यसभा सचिवालय जाकर उन दस्तावेजों को भी जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी, जिन्हें सांसद ने एलटीसी (लीव ट्रैवल अलाउंस) हासिल करने के लिए जमा कराया था। इन दस्तावेजों में एयर टिकट और बोर्डिंग पास शामिल हैं। सीबीआई को तहकीकात में जानकारी मिली है कि ये दस्तावेज फर्जी हैं। एक नवंबर को ही साहनी के ठिकानों के अलावा एयर इंडिया तथा टूर ऑपरेटर के ऑफिसों पर भी छापे मारे गए। गौरतलब है कि सांसदों को एक साल में अपने परिवार के लोगों और सहयोगियों को चुनाव क्षेत्र से घरेलू टूरिजम के लिए 34 फ्री एयर टिकट मिलते हैं।
दरअसल इसी साल मार्च में कोलकाता एयरपोर्ट पर एक ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से एयर इंडिया के 600 ब्लैंक बोर्डिंग पास बरामद हुए थे। इस बारे में एयर इंडिया के विजिलेंस डिपार्टमेंट को खबर मिलने के बाद मामले की जांच हुई थी। सेंट्रल विजिलेंस कमिशन के निर्देश पर सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली। सूत्रों का दावा है कि एलटीसी घोटाले से केंद्र सरकार का कोई भी विभाग अछूता नहीं है।
साहनी पर दिसंबर 2012 में पोर्ट ब्लेयर आने-जाने के लिए अपने और 6 सहयोगियों के एयर टिकटों के लिए 9 लाख रुपये का गलत दावा करने का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने टूर ऑपरेटर एवं एयर इंडिया के कर्मचारी से साठगांठ कर ई-टिकट खरीदे। फिर वेब चेक के जरिए बोर्डिंग पास हासिल किए। बोर्डिंग से कुछ पहले इन पासों और ई-टिकटों को रद्द कर दिया जाता था। इसके लिए एयर इंडिया की ग्राहक सेवा एजेंट से मिलीभगत करके उसके साइन इन कोड का इस्तेमाल किया जाता था।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply