देश के प्रमुख शेयर बाजारो मे से एक मद्रास स्टॉक एक्सचैंज बंद होने की कगार पर खड़ा है। एक्सचैंज ने हाल ही मे दो वर्ष पूर्व स्थापना की 75 वी वर्षगांठ मनाई थी, जो की अब स्थिति बद से बदतर होने के बाद बंद होने के आसार दिख रहा है।
सुत्रो की माने तों शुरुआती दौर मे मद्रास स्टॉक एक्सचैंज सेबी द्वारा तय नियमों का पालन करने की कोशिश कर रहा है। सेबी ने क्षेत्रीय शेयर बाजारों को ट्रेडिंग प्लेटफार्म व क्लियरिंग कॉर्पोरेशन स्थापित करने का निर्देश दे रखा है।
उन्होंने कहा है कि यदि ट्रेडिंंग प्लेटफार्म की स्थापना पूर्व निदेशक मंडल द्वारा की गई है, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन की स्थापना 100 करोड़ रुपए नेटवर्थ हांसिल करने के नियम के चलते संभव नहीं है।
सूत्रों ने यह भी कहा है कि एक्सचेंज को 31 मई तक की समय सीमा दी गई है। चूंकि दिऐ गऐ समय मे से शेष एक महीना ही बाकी हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply