Mahadev Mutual Fund – 400 करोड़ रुपए के सिटी बैंक घोटाले को भी छोड़ा पीछे
महादेव म्यूचुअल फंड व रियल स्टेट कंपनी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत देते पीड़ित लोग |
गुड़गांव– महादेव म्यूचुअल फंड कंपनी व रियल स्टेट कंपनी पॉल डेवलपर्स के निदेशकों के खेल ने 2000 में चर्चित सिटी बैंक घोटाले को भी पीछे छोड़ दिया है। सिटी बैंक घोटाले में जहां सौ से अधिक निवेशकों के करीब 400 करोड़ की रकम हड़पने का आरोप लगा था। वहीं महादेव म्यूचुअल फंड कंपनी व रियल स्टेट कंपनी पाल डेवलपर्स कंपनी के निदेशकों पर 500 करोड़ से अधिक की रकम हड़पने के मामले सामने चुके हैं।
रोजाना सैकड़ों पीड़ित पुलिस के पास पहुंच रहे हैं। गुड़गांव ही नहीं कई राज्यों के लोग रकम दोगुनी करने के लालच में अपनी गाढ़ी कमाई सौंप बैठे।
500 से अधिक है पीड़ितों की संख्या
महादेव म्यूचुअल फंड कंपनी व रियल स्टेट कंपनी पॉल डेवलपर्स के निदेशकों अधिकारियों द्वारा धोखाधड़ी के शिकार लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी तक 500 से अधिक पीड़ितों ने पुलिस से संपर्क किया है। इसके चलते करीब 45 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। सोमवार को करीब 300 लोग से अधिक व्यक्ति पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंचे। सभी ने पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क से न्याय की गुहार कर इस मामले की जांच डीसीपी स्तर की अगुवाई वाली विशेष जांच समिति से कराने की मांग की।
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
दोगुनी रकम तथा मूलधन पर 24 प्रतिशत ब्याज के झांसे में आकर लाखों की रकम गवां चुके, राममेहर, धर्म सिंह, सतपाल, माया देवी, कविता राजबीर सहित सैकड़ों लोगों ने पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क से सोमवार को उनके ऑफिस में मुलाकात किया। इन लोगों ने मांग की है कि एसआईटी में एसीपी दलबीर सिंह को फिर से नियुक्त किया जाए।
लोगों ने यह भी कहा कि हजारों लोगों की करीब 500 करोड़ की राशि कंपनी निदेशक डीएलएफ फेज टू निवासी राजेश योगेश यादव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर हड़प ली है।लेकिन पुलिस ने राजेश योगेश को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। जबकि उनकी प|ी रीना नीतू ने भी भोली भाली महिलाओं को झांसा देकर फंसाया है। इसीलिए एसआईटी इस मामले में निदेशकों सहित अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करे।
लोगों ने पुलिस आयुक्त को बताया कि खोह गांव निवासी संजय जो अब मियांवाली कालोनी में रह रहा है। उसने तथा उसकी प|ी रीना ने झांसा देकर कई बुजुर्गों की जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई चिटफंड कंपनी में लगवा दी। पीड़ित लोगों की अगुवाई कर रहे छात्र नेता नीरज सिंह ने पुलिस आयुक्त को बताया कि कई ऐसे किसान हैं जिन्हें भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के रूप में करोड़ों की राशि मिली थी, वे आरोपियों के झांसे में आकर रकम गवां बैठे। निवेशकों ने अन्य आरोपी नीतू यादव, मीतू, श्वेता मानव को भी गिरफ्तार करने की मांग की है।
महादेव म्यूचुअल फंड रियल स्टेट कंपनी के निदेशकों से एसआईटी पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। पॉल डेवलपर्स के संचालक योगेश राजेश यादव हैं। गड़बड़ घोटाले के लिए दो एसआईटी गठित की गई है। योगेश राजेश दोनों दस दिन से पुलिस रिमांड पर हैं। अन्य आरोपी भी पकड़े जाएंगे।
नवदीपसिंह विर्क, पुलिस कमिश्नर
आरोपी कर रहे सुलह का प्रयास
पीड़ितलोगों ने पुलिस आयुक्त को बताया कि इस मामले में जिन लोगों ने दोनों कंपनियों के खिलाफ शिकायत पुलिस को दी है। उनसे आरोपी पक्ष के लोग संपर्क नहीं कर रहे हैं। जो पुलिस के पास अब तक नहीं पहुंचे हैं, उनसे संपर्क कर सुलह का दबाव डाल रकम वापस करने का वादा कर रहे हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply