आम तौर पर लोगों में कई प्रकार की हॉबी पाई जाती है।और इस क्षेत्र में वो पूरी तरह प्रागड़ होते है। हाबी चाहे जैसी भी हो आप उसे कमाई का साधन बना सकते है। जरूरत है कि आप अपनी हॉबी को अपना पैशन बना लें।तभी जाकर आपको इसका लाभ मिल सकता है।तभी आप सही समय पर अच्छा पैसा कमा सकते है।
शुरुवात करने के लिए सबसे बेहतर तरीका कलैक्सन का है इससे आप अपना अच्छी शरुवात कर सकते है। उदाहरण के लिए ए यदि आप स्टांप इकट्ठी करने वाली हैं, तो जितनी ज्यादा संभव हो उतनी स्टांप इकट्ठी करें और जब कुछ समय के बाद आपके पास स्टांप का अच्छा-खासा कलैक्शन हो जाए तो आप किसी खास देश की खास स्टांप पर भी फोकस कर सकती हैं। यह आपके आगे के काम में आपको मदद करेगा।
अगर किसी बच्चे में कलैक्शन की हॉबी है तो अभिभावक और शिक्षकों को उसे प्रोत्साहित करना चाहिए। अभिभावकों में अपने बच्चे के टैलेंट को पहचानने की क्षमता होनी चाहिए। प्रत्येक माता-पिता का दायित्व है कि वे अपने बच्चे की कलैक्शन की आदत को पैशन बनाने में उसे प्रोत्साहन दें। वे अपने बच्चे का परिचय ऐसी विभिन्न सोसायटियों से करा सकते हैं। जहां पर पुराने और बड़े संकलनकर्ता दूसरों को प्रोत्साहित करने के लिए मीटिंग और सैमीनार आयोजित करते हैं। ये सोसायटियां किसी संकलनकर्ता के संकलन की जानकारी को लोगों से सांझा करने और उनके संकलन को विस्तृत बनाने के लिए जानकारियां देने में मददगार होती हैं।
अपने पैशन को यूं ही मत जाने दें। आपका यह पैशन आपको किसी बड़े निवेश की ओर ले जा सकता है। अगर आपको सिक्के इकट्ठे करने का शौक है तो आप सिक्कों का एक बड़ा कलैक्शन कर इन्हें बेच कर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं अर्थात आपकी हॉबी भी पूरी होगी और पैसा कमाने की चाहत भी। पेंटिंग, स्कल्पचर, स्टांप तथा दुनिया के तमाम देशों की करंसी इकट्ठा करने की आपकी हॉबी आपको धनवान बना सकती है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply