तमाम भारतीय अर्थव्यवस्था में निराशाजनक खबरों के बाद एक अच्छी खबर सामने आई है। वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई भारत परचेजिंग पावर पैरिटी के तहत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जापान को भी पीछे छोड़ दिया ।
इम आकड़ को मापने के लिए पीपीपी को आधार बनाया गया है। इसका मतलब है परचेजिंग पॉवर पैरिटी। इससे दो देशों के लोगों के सामान खरीदने की शक्ति का पता चलता है। 2011 के आकड़ो के बैंक्स इंटरनेशनल कॉम्पैरिजन प्रोग्राम (आईसीपी) के अनुसार भारत, अमेरिका और चीन के बाद तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है जबकि 2005 में हुए सर्वे में भारत को दसवें स्थान पर था।
2011 में विश्व की कुल जीडीपी के अनुसार भारत का हिस्सा 6.4 प्रतिशत था जबकि चीन का 14.9 और अमेरिका का 17.1 प्रतिशत। इस सर्वे में 199 देशों को शामिल किया गया है। वर्ल्ड बैंक की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका अभी भी पहले नंबर की अर्थव्यवस्था है जबकि चीन दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर अब भारत का स्थान है जबकि जापान उसके पीछे है। हाल ही में भारत में भारी मुद्रास्फीति के बावजूद देश में महंगाई विकसित देशों की तुलना में काफी कम है।यानी जिस दर पर यहां सामान मिलते हैं विदेशों में उससे कहीं महंगे दरों पर मिलते हैं ।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply