चीनी सरकार ने अवैध रुप से चल रही मावरोडी की MMM Global और MMM China को फर्जी बताते हुए चीन मे प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही कंपनी अपनी वेबसाइट पर तरह तरह तरह के लूभावनी योजनाओ के माध्यम से दुनियाभर के लाखो लोगो को करोडो रूपयो का चूना लगा चुकी है।
आपकी जानकरी के लिए बतां दे कि MMM Global एक मल्टीनेशल नेटवर्किंग कंपनी है, जो कि एक पीरामिड योजना चलाती है, इसके साथ ही कंपनी के संचालक सर्जे मावरोडी को 1990 के दशक मे पौंजी स्कीम चलाने के व लोगो का पैसा ठगने के जूर्म मे रूसी सरकार ने चार साल के कारावास की सजा सुनाई थी।
उल्लेखनीए है की MMM Global ने पैसो का लेनदेन अब Bitcoin के साथ भी शुरू कर दिया है।
क्या है पीरामिड स्कीम
पिरामिड स्कीम चलाने वाला व्यक्ति अपने नीचे काम कर रहे निवेशकों को भी नए निवेशक जुड़ने से होने वाला फायदा हासिल करने का मौका देता है। पीरामीड योजना मे अधिक से अधिक लोगो को पैसे लेकर जोडा जाता है, जैसे, एक व्यक्ति ने चार लोग अपने बाद जोडे, और उसने अपने बाद छह लोग जोडे, और तीसरे व्यक्ति ने दस लोग जोडे,ऐसे ही धीरे धीरे निवेशको कि संख्या बढ़ती जाती है, साथ ही इसमे लाभ कमाने वाला एक व्यक्ति या एक कंपनी होती है। जिसमें निवेशकों को कम निवेश पर भारी रिटर्न का लालच दिया जाता है।
इस स्कीम में नए निवेशक बना कर पुराने निवेशकों को रिटर्न दिया जाता है। जब तक नए लोगों की संख्या ठीक-ठाक दर से बढ़ती रहती है, तब तक स्कीम पुराने निवेशकों को रिटर्न देती रहती है, लेकिन जैसे ही नए लोगों की संख्या घटने लगती है, कंपनी ताला बंद कर फरार हो जाती है।
आपकी जानकारी के लिए बतां दे की MMM Global की पीरामीड योजनाओ को बहुत से देशो मे प्रतिबंध लगा रखा है,जिसमे से भारत, साउथ अफ्रिका भी शामिल है।
क्या है MMM नेटवर्किंग दावा
यह कंपनी लोगो को जोडकर उन्हे उनकी जमा रकम से दूगना पैसा देने का दावे करके जोडते है। हाल ही मे MMM Global के संचालक सर्जे मारवोडी ने दावा किया है कि, MMM द्वारा चलाई गई पीरामीड योजना से लोगो को फायदा हुआ है। इसलिए एमएमएम नेटवर्किंग का ग्लोबल हेक्सा रेंकिंग 27,875 तक पहूंच गई थी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply