करोड़ों रुपयो की ऑनलाइन ठगी के मुख्य आरोपी अमित कोठारी को आत्म-समर्पण के बाद कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। अमित कोठारी चार साल से फरार था। उसके खिलाफ ठगी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
2009 में Max Forex ऑनलाइन कंपनी ने देश में ऑनलाइन फाइनेंस का काम शुरू किया था। कंपनी का मुख्य कार्यालय Mauritius मे है और स्थानीय आफिस दिल्ली में है।
Max Forex कंपनी ने एक बार में 12750 रुपये जमा करने पर हर महीने 1530 रुपये देने का वादा किया जिससे लोग झांसे में आ गऐ और लोगों ने ऑनलाइन रकम जमा करनी शुरू कर दी।
13 अक्टूबर 2010 को Max Forex की वेबसाइट बंद हो गई। जिसके बाद शिकायतकर्ता mamta walia ने धारा 156 (3) के तहत कोर्ट के जरिए केस दर्ज कराया। जिसमें उन्होने अमित कोठारी और उनके business partner मनोज शर्मा समेत 7 लोगो पर ठगी का आरोप लगाया।
जिसके बाद प्रथमा बैंक के प्रबंधन ने Head Cashier राजेन्द्र प्रसाद राज को दोषी पाऐ जाने के बाद बर्खास्त कर दिया गया।
आपको बतां दे कि मामले में अब तक मनोज शर्मा व श्रीराम शर्मा की जमानत हो चुकी है जबकि अन्य आरोपी कोर्ट से स्टे ले चुके है।
कोठारी ने बुधवार को कोर्ट के सामने आत्म-समर्पण किया। जिसके बाद सेशन कोर्ट मे सुनवाई हुई और अमित कोठारी को अंतरिम जमानत दे दी गई। इसके साथ ही कोर्ट ने गुरुवार को कोठारी को पेश होने के आदेश दिऐ है।
ममता के वकील भुवनेश कुमार ने कोर्ट में कहा है कि कंपनी ने देश भर में चार हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply