इंडियन डायरेक्ट सेलिंग उद्योग काफी हद तक महिलाओ को रोजगार देने व उन्हे सक्षम बनाने के लिए जाना जाता है। साथ ही इसमे पुरूष कर्मियो की संख्या मे भी काफी तेजी से उछाल आया है। चूंकि अब इस कारोबार मे पुरूष कर्मियो का आंकडा तेजी से लगभग42.4% पहूंच गया है।
इंडियन डाइरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन ;(IDSA). के चेयरमैन और Amway के कॉरपोरेट मामलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष Rajat Banerji ने कहा है की, वैश्विक रूप से प्रत्यक्ष बिक्री के कारोबार में पुरुषों की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत है। जानकारी के अनुसार भारत मे यह 2011.12 मे 37.5% प्रतिशत से बढ़कर 2014.15 में 42.4 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इसके साथ ही बनर्जी का यह भी कहना है कि छोटी कंपनियों के साथ मिलकर प्रत्यक्ष बिक्री का कारोबार अब छोटे कस्बो मे भी फल फूल रहा है। यही इसकी विशेषता हो सकती है, जो कि अब इस कारोबार मे पुरूषो की संख्या मे बढ़ोतरी हुई है।
यह आंकडे ऐसे समय मे सामने आए है,जब प्रत्यक्ष बिक्री बिक्रेताओं का ग्राफ नीचे की ओर आ रहा था। जंहा वर्ष 2013-2014 मे प्रत्यक्ष बिक्रेताओं की संख्या 43,83,287 थी, वहीं वर्ष 2014.15 में घटकर 39,29,105 रह गई है। वंही इसके विपरीत इस क्षेत्र में रोजगार में लगे लोगों में महिलाओं की संख्या कम हो रही है।
PHD Chamber of Commerce and Industry के आंकड़ों के मुताबिक 2014-15 में प्रत्यक्ष बिक्रेताओं में महिलाएं 57.6% प्रतिशत थीं,जबकि 2011.12 में महिलाओं की संख्या 62.5% प्रतिशत रही। KLink Healthcare India Pvt Ltd के Payakkal Devadas, ने कहा र्दूभाग्य से प्रत्यक्ष बिक्रेताओं की नौकरी को लेकर तमाम भ्रम है कि इसमें बहुत यात्रा करनी होती हैए देर रात तक सेमीनार और प्रशिक्षण सत्र चलते हैं। यह भी एक गलत अवधारणा है
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply