बदमाशो के बुलंद हौंसलो को देखकर तो ऐसा लगता है जैसे देश मे कानून नाम की कोई चीज ही न हो और न ही पुलिस का खौंफ रहा है। ऐसा ही एक धोखेबाजी का मामला सामने आया है । जंहा कुछ बदमाशो ने बैंक ऑफ बडोदा को लाखो का चूना लगाकर रफ्फू-चक्कर हो गऐ है। फ्राड करने वालों ने अलग अलग तरीके से गेम प्लान किया है। किसी ने कार लेने के बहाने बैंक से लोन लिया और लाखो रुपए लेकर हडप कर फरार हो गऐ। तो दुसरी तरफ एक ठग ने बैंक मे चेक लगाकर 70 हजार रुपए ऐंठ लिए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच मे जूट गई है।
पुलिस के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मुंडेरा मंडी के मैनेजर तरुणाकांती चक्रवर्ती ने धूमनगंज पुलिस स्टेशन में फ्राड के मामले मे केस दर्ज करवया हैं। जंहा पहला मामला राजापुर के रहने वाले जगदीश सिंह और अमित दीप मोटर के मालिक के खिलाफ दर्ज करवाया गया है। इन्होंने फ्राड करके बैंक से चेक के जरिए 70 हजार रुपए का चूना लगा डाला। वहीं दूसरा मामला नीम सराय के रहने वाले प्रदीप कुमार के खिलाफ है लगा है। आरोप है कि प्रदीप ने बैंक से कार खरीदने के लिए लोन लिया था, लेकिन कार नहीं खरीदी और रुपए भी नही दिए है। मामले की जानकारी मिलने के बाद धुमनगंज पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर मामले मे आगे छानबीन मे जूट गई है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply