बढ़ती हुई महंगाई ने लोगो का जीना मुहाल कर रखा है। इस महंगाई नामक बीमारी ने बिना किसी जात-पात भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी चपेट मे ले लिया है। और इस बिमारी से आज तक कोई नही बच पाया है, चाहे वह अमिर हो या फिर कोई गरीब, सभी लोग इस बिमारी से ग्रस्त है। जिससे लोग कभी तो इतना परेशान हो जाते है की, वह सही या गलत का फैंसला नही कर पाते। और अनुचित कदम उठा लेते है। हम महंगाई को तो कम नही कर सकते और न ही अपने खर्चो पर रोक लगा सकते है। लेकिन MLM एक मात्र ऐसा अतिरिक्त कमाई का मार्ग है जिससे हम अपने खर्चे के साथ-साथ कमाई को भी बढ़ा सकते है।
क्यों जरुरी है MLM करना,और कैसे देगी फायदा आपको
आज के इस कमर-तौड़ महगांई भरे दौर मे प्रत्येक व्यक्ति का खर्चो उसकी आय से चार पैर आगे चल रहा है। जिस कारण पारिवारिक भरण-पोषण भी पुरी तरह से नही हो पाता, और दैनिक इस्तेमाल मे आने वाली सुविधाओ से वंचित रह जाते है। इसलिय आज के दौर मे खर्चे को कम नही कर सकते लेकिन अतिरिक्त कमाई के लिए MLM एक अच्छा कमाई का मार्ग है।
MLM व्यापार के फायदें
अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है की, हम काम कर होते है लेकिन हमारा ध्यान काम के बजाए इधर-उधर होता है, मन भी विचलित हो जाता है और साथ ही एक अजीब सी धबराहट होने लगती है। क्या आपको पता है हमारे साथ ऐसा क्यों होता है? इसकी केवल एक ही वजह है, वो है काम की ओर से पड़ने वाला प्रेशर, यानी की दबाव, हमारे ऊपर काम का इतना दबाव ड़ाल दिया जाता है की हमारा मन काम पर से भटक जाता है और विचलित हो उठता है।लेकिन MLM लोगो पर इतना दबाव नही ड़ालता जिससे की किसी को धबराहट हो या फिर मन विचलित हो।
आप जिस किसी ऑफिस मे काम कर रहे हैं वहां पर आपको हमेशा नौकरी जाने का खतरा रहता होगा। क्योंकी अधिकतर राजनिती तो ऑफिस से ही शुरु होती है। और हो सकता है ऑफिस मे आपका कोई शत्रु हो जो आपके सामने तो आपसे मीठा-मीठा बोलता हो और पीठ पीछे आपकी नौकरी छुड़वाने के जूगाड़ मे लगा हो। लेकिन MLM का बाजा़र इतना छोटा नही है और न ही इसका सीमित दायरा है। और न ही किसी भी प्रकार की राजनीती की जाती है, क्योंकी MLM एक ऐसा व्यापार है जहां पर सभी एक-दुसरे के उपर निर्भर होते है। इसलिए MLM करने वाले सभी एक-दुसरे की मदद करते है, क्योंकी एक की तरक्की तो सभी की तरक्की यही कारण है जो MLM का व्यापार राजनीती से परे है।
- MLM मे व्यापार करने मे सभी एक दुसरे के प्रती काफी स्नेह रखते है और एक दुसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है।
- क्या आप ऑफिस मे धंटो काम कर रहे है बावजूद इसके कोई तरक्की आपके हाथ नही लग रही है। लेकिन MLM के व्यापार मे आप नौकरी के साथ-साथ हर दिन 1-2 धंटे देकर काफी लाभ कमा सकते है इससे आपकी नौकरी भी चलती रहेगी और अतिरिक्त इंकम भी अर्जीत कर सकते है।और जब आपको लगे की अब MLM करने से आपका समय के साथ-साथ पैसा भी बच रहा है तो आप इसे परमानेंट और फुल टाइम के लिए कर सकते है।
- आप नौकरी तो कर ही रहे हो, साथ मे ज्यादा समय भी दे रहे हो, बावजूद इसके आपको कुछ बच नही रहा है। तो आप एक बार MLM व्यापार करके तो देखो, इसमे कम समय देकर ज्यादा लाभ उठा सकते है। ऐसा करने से आपका पैसा और समय दोने ही बचेंगे।
- MLM व्यापार करने के लिए किसी भी कार्यालय की जरुरत नही पड़ती, यह आप धर पर बेठे-बेठे ही कर सकते है। या फिर अपने धर पर ही कार्यालय बना सकते है। इससे आपके पैसे भी बचेंगे और बाहर जाने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी।
- MLM व्यापार करने से आपको सबसे बड़ा फायद यह होता है की आपसे ऊपर कोई नही होता आप स्वंय ही इसमे मालिक होते हो। MLM आपका खुद का व्यापार होता है और इसमे सफलता भी आपकी और विफलता भी आपकी।
- MLM व्यापार करने की एक खासा वजह यह भी है की, आपको किसी से अवकाश लेने की आवशयकता नही होती,क्योंकी आप अवकाश की योजना खुद ही तय कर सकते हो।
- MLM व्यापार करने पर आपकी कोई फिक्स आय नही रहती यह कभी तो बढ़ भी सकती है तो कभी धट भी सकती है।
***आप सभी निवेशको को हमारी तरफ से यही सलाह है कि MLM व्यापार मे आने से पूर्व अच्छी तरह से खोज-बीन कर लें। इस व्यापार की राह इतनी आसान नही है जितना की, लोग आसान समझते है और रातो-रात अमीर बनने के लिए अपनी नौकरी छोड़ बैठते है, जिसके चलते बे-रोजगारी का सामना करना पड़ता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Uttam Singh Bargali says
see and follow my dear all leaders and friends
Sandeep Singh says
Agar aap bina kisi investment ke network marketing karna chahte hai to niche diye gaye number par call Kate:-
7830642343
Wtsapp9012351463
Success support system