Multi Level Marketing/डायरेक्ट सेलिंग मे अपनाऐ मूल-मंत्र
बढ़ती हुई कामयाबी के साथ-साथ MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग मे ठगो ने अब अपना पैर जमा लिया है। वह निवेशको को मोटी रकम का लालच देकर अपनी चिकनी-चुपड़ी बातो से बहला-फुसला लेते है। विशवास निवेशको के बीच बढ़ाने के लिए यह शुरु मे तो मुनाफे के तौर पर रकम तो दें देते है, लेकिन जब अच्छी खासी रकम इकठ्ठी हो जाती है तो अपना बोरिया-बिस्तरा लेकर फूरर हो जाते है। अगर आप इन ठगी से बचना चाहते हैं और सफलता पाना चाहते है तो आपको इन सुझावो के तहत काम करना होगा।
नैतिकता (Be Ethical)
multi-level marketing मे डायरेक्ट सेलिंग (प्रत्यक्ष बिक्री) कंपनीयों पर काम सबसे अधिक बोझ होता है। क्योंकी लोगो को उचित रेट पर सामान उपलब्ध करवाना व पुरी गुणवत्ता के साथ उत्पाद लोगो के बीच पहूंचाना होता है। इस काम मे कई बार काफी अटकला का भी सामना करना पड़ता है। इतने काम के बावजूद व्यपारियो को ईमानदारी और नैतिकता दिखानी चाहिऐ।
साथ होना, भर्ती नहीं करना (Sponsor, Don’t Recruit)
कई बार MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग के बाजारो मे अधिक लाभ अर्जित करने के लिए MLM/नेटवर्क मार्केटिंग के बिक्री प्रतिनिधि मिलकर कानुन को ताख पर रखते हूऐ Sponsor, की भर्ती कर देते है। जिनके माध्यम यह निवेशको से पैसा ले तो लेते है। लेकिन जमा की गई निवेश की रकम वापस नही दे पाते है।
बाजार के विभिन्न तरीकों से खुद को शिक्षित करें (Educate Yourself on Different Ways to Market)
अपने उत्पाद को उंचाइयों तक पहूंचाने के लिए अलग-अलग प्रकार के मीड़िया का इस्तेमाल करें। आप भले ही MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग में कुशल हो , लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी है जो कंप्यूटर के बारे मे नही जानते ,तो उन तक प्रचार उस माध्यम से करें जो उनको समझ आ जाऐ। इसके अलावा और लोगो तक प्रचार करने के लिय वेबसाइट , ईमेल और सामाजिक मीडिया का उपयोग करें। इससे व्यापार और उत्पाद की बिक्री मे भी तेजी आएगी। साथ ही ग्राहकों से स्वंय जा कर मिले ।
Be Genuine: & Listen
MLM/डायरेक्ट सेलिंग एक भारत मे उभरता हुआ बाजार है। लेकिन आपको इस बाजार नाम और दोलत कमानी है तो इसके लिॆए आपको पहले तो ग्राहको की जरुरतो का ध्यान रखना होगा। की ग्राहक आपसे क्या चाहता है।इसके साथ ही ग्राहको की बोली हूई बातो पर ध्यान भी दें।ऐसा करने से आपका उत्पाद मार्किट मे तुर पकड़ता चला जाऐगा।
Brush Up on the Realities of Most MLM
नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग का बाजार बड़ी तेजी से उभर तो रहा है। लेकिन इसमे पैसा कमाना भी इतना आसान नही है। यदि आप इसमे पैसा निवेश करना चाहते हो तों पहले इसके बारे मे अच्छी तरह जांच कर ले। उसके पश्चात ही निवेश करें। ऐसा करने हो सकता की होने वाले किसी ठगी से बच सके।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
matrix system me kam Krna hai to Wathsapp number6204899053
जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते है बड़ा बनना चाहते है तो आज ही Asclepius wellness जॉइन कीजिये और भरपुर इनकम लीजिये। हमारे Asclepius संस्था को शौर्य श्री अवार्ड 2018 से नवाजा गया है साथ ही हमारे संस्था का इनकम प्लान भी बेहतर है।और हमारी संस्था फौजियों की संस्था है जो कि आयुर्वेद प्रोडक्ट के दाम पर चलती है विस्वास पे चलती है यह नेटवर्क मार्केटिंग के लिए सबसे बेहतर संस्था है। आज है जॉइन कीजिये। संपर्क करें-8519013745 पर।
रायपुर छत्तीसगढ़
*MLM की दुनिया में धमाका करने आ रहा है ULM ATOMY*
दोस्तो Atomy इंडिया में बहतु बड़ी प्लानिंग के साथ Lanch होने जा रही है आज जुड़ने वाला हर Distributer 5 से 10 करोड़ रूपये एक साल के अंदर उठा सकता है Free Joining के लिए तुरंत संपर्क करे और अपने हर सपने को साकार करे।
Buildup your team , ATOMY coming very soon in India, Go for sales Master……..
Sales Master is key of success in Atomy
जैसे ही आप sales Master बनते है आपको हर महीने Rs. 150000₹ -280000₹ मिलना चालू हो जाता है। फिर आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता है……..
Sales Master 1महीने में कैसे बन सकते है ….? तुरंत contact करे 9889879033
Best MLM company GLAZE OR DBA ASORT
Dosto Goodmorning
Agar aap apni life main succuss hona chahte hai. Apne saare sapne pure karna chahte hai to appko VESTIGE MARKETING PVT.LTD main as a distrubutor kaam karna chahiye.
is platform se lakhon karodo log safal ho rehe hai.
विश्व के 100 टॉप डायरेक्ट सेलिंग की सूची में शामिल भारत की एक मात्र कंपनी “वेस्टिज मार्केटिंग प्रा.लि.” में जॉइन करना हो तो संपर्क करें।
बागुनन्दन हेम्ब्रम (मुम्बई)
976 3279 701
Join IMC Business for make your future bright .
fastest growing mlm in india.
whatsapp 8948210739
thank you