आप सभी इस बात से भली भांति परिचित होंगे की पिरामिड स्कीम क्या है इसके साथ ही यह कैसे काम करती है, और मल्टी लेवल मार्केटिंग क्या है। लेकिन इन दोनो मे क्या अंतर है, इस बात से तो आप पुर्ण रूप से बेखबर होंगे। जिसके चलते लोग पिरामिड स्कीम मे पैसा लगाकर ठगी का शिकार हो जाते है। इसलिए इन दोने मे अंपर भांप लेना भी जरूरी है।
मल्टी लेवल मार्केटिंग
मल्टी लेवल मार्केटिंग एक नेटवर्क मार्केटिंग करने बेहतर तरीका है। जो कि अपने प्रतिनिधियो के माध्यम से अपना प्रोडक्ट बैचते हैं। जिसके बदले मे कंपनी अपने प्रतिनिधियो को कमीशन के रूप मे मेहनताना देते है। तथा मल्टी लेवल मार्केटिंग मे ज्वाइन करने के लिए कोई फीस चार्ज नही होती है, इसके अलावा मल्टी लेवल मार्केटिंग का व्यापार अपने प्रतिनिधियो व स्वतंत्र वितरको और सक्रिय ग्राहको के आधार पर ही निर्भर है।
जो कि प्रत्यक्ष सेलिंग कंपनीयों से है, जिससे समस्त संगठन का विस्तार हो और इसके साथ साथ समस्त प्रतिनिधी कंपनी से डायरेक्ट थोक रेट पर सामान खरीदकर इसको खुदरा बिक्री कर अतिरिक्त लाभ भी कमा सकें। इसकी एक और खासियत है कि आप इससे अपनी आय भी नियंत्रण कर सकते हैं। क्योंकि यह पूरी तरह से आपके प्रयासों पर निर्भर होती है। जितना आप प्रयास करेंगें उतना ही कमाई बढ़ने की आपकी सम्भावना होगी।
प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर जोर
मल्टी लेवल मार्केटिंग से जुडी कंपनीयों का मुख्य टारगेट होता है, लोगो को उच्च गुणवत्ता से भरपुर प्रोडक्ट लोगो तक पहुचाना होता है।
जिसमे मिलावट करने को कोई सवाल ही न उठे। जिसकी पुर्ती करने के लिए कंपनी से कई प्रतिनिधी जुडे होते है। जिसमे यह कंपनी बिना किसी बिचैलिया, स्टोकिस्ट या होलसेलर के लोगो तक प्रतिनिधियो के माध्यम से बैचते है। जिसके लिए कंपनी उन्हे कमीशन देती है।
पिरामिड योजना
लेकिन पिरामिड स्कीम मल्टी लेवल मार्केटिंग से बिल्कूल ही उलट है। पिरामिड योजना मे नए सदस्यो को नियूक्त करने के लिए कमीशन देनी होती है। जिसे अधिकतर देशो व राज्यो मे गैर कानूनी भी धोषित किया गया है। इसके साथ ही पैसा कमाने व लोगो को ठगी का शिकार बनाने के लिए अधिकतर पिरामिड योजना खुद को वैध बताकर मल्टी लेवल मार्केटिंग मे शामिल करने की भी कोशिश करती आई है। इसके साथ ही ऐसी कंपनीयां लोगो को अपने झांसे मे लेने के लिए खुद मल्टी लेवल मार्केटिंग मे व्यापार करने के नाम से लाखो करोडो रूपए ऐठ कर चंपत हो जाते है। यंहा पर आपको बतां दें कि पिरामिड योजना वह होती है जिसमे निवेशको को कम निवेश मे भारी पैसे वापस देने का लालच देकर उन्हे ठगी का शिकार बनाते हैं। जब तक पुराने लोगो से पैसा मिलता रहता है, तब तक नए लोगो को ठीक ठाक दर से पैसे वापस मिलते रहते हैं। लेकिन जैसे ही नए लोगो की संख्या धट जाती है। वैसे ही पिरामिड स्कीम के संचालक कंपनी मे ताला लगाकर रातो रात चंपत हो जाते है। पिरामिड योजना मे निवेशक कस्टमर, सदस्य, व वितरक कंपनी मे व्यावसाय के लिए भुगतान करते हैं, इसके साथ ही पिरामिड योजना कुछ ही महीनो या दिनो मे बंद हो जाती है।
यह ठग अलग अलग राज्यो मे निरंतर नाम बदलकर सक्रिय रहते है। इसलिए ऐसे लोगो के झांसे मे न आए और सदैव सर्तक रहें। तथा इसके अलावा आपके पास भी कुछ जानकारी है या फिर आप हमसे कुछ पुछना चाहतें हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
lalit kumar says
dear sir sai samriddhi height india ltd ke bare me jankari lani ha ki ye company market me rukagi ya nahi ye rd fd ka kam karti ha tail me sir
Shri Prakash Tomar says
Information for international marketing company (IMC)
Braj shekhar kumar says
Pls give me idea about myrecharge. It will stand or not. It is legal or fraud.
Vkroy says
Kya moringo organics bangluru ek legal mlm hai.
Bhanwar says
Contact me – Bhanwar 8952010700 for Moringo India or visit my page – https://www.mymoringo.com/softdust
samad hasan says
Sir mai glaze india pvt. Ltd me job k liy aya hu yaha par nae logo ko bulaane ke liye 1 i.p ka 100 rs. Or ek naya i.r banaane par 40 i.p milta hai or 160 i.p karne par promotion hota h joininig k liy nae member se 9999 rs. Padte h or usko ek level milta h fir uske saath bhi wahi 160 i.p wali scheme bataai jati h to kya ye leegal busness hai..???