मुंबई। एमएमएम इंडिया में फर्जीवाड़े के सिलसिले में कंपनी के कई लोगों के साथ गिरफ्तार कंपनी के एजेंट नबजित दास की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत हो गई। नबजित दास को असम से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुंबई के हाई सिक्युरिटी वाली आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर-3 में रखा गया था। जेल प्रशासन के मुताबिक उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
पुलिस के मुताबिक 8 अगस्त की सुबह करीब साढ़े 4 बजे नबजित दास का दिल का दौरा पड़ने से जेल में ही मौत हो गई। जिसके बाद मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए शव को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इनकी मौत अब सवालों के घेरे में है। क्योंकि अदालत ने एक दिन पहले ही निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी। जमानत की राशि लेकर जिस दिन नबजित का भाई मुंबई पहुंचा उसी दिन सुबह नबजित की जेल में संदिग्ध मौत हो गई।
गौरतलब है कि इसी मामले में नबजित दास को गुवाहाटी कोर्ट ने पहले ही जमानत दे दी थी। लेकिन मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने एमएमएम इंडिया घोटाले मामले में धारा 120 (धोखाधड़ी) और धारा 120 (B) अपराधिक साजिश रचने के आरोप मेंनबजित को गिरफ्तार किया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply