16 वीलोकसभा के नतीजे सामने आने मे कुछ पल बाकी है। नौ चरणो मे हुऐ लोकसभा चुनाव के मतगणना आज सुबह 8 बजे से ही पुरे भारत मे शुरु हो गई। चुनाव के नतीजे अभी पुरी तरह भी नही आऐ है। लेकिन अभी तक के आंकड़े के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी शानदार प्रदर्शन कर रही है, रुझानो मे भाजपा को अपने बल पर लोगो का खासा समर्थन भी मिला है।
वहीं इस बार आंकड़ो को देखे तो कांग्रेस का सुपड़ा साफ होता दिखाई दे रहा है। चुनाव नतीजे आने से पहले ही देश भर मे मोदी की जय जय कार हो रही है, बीजेपी दफ्तरो के आगे लोगो का काफी संख्या मे जमावड़ा लगा हुआ है,कार्याकर्ता भी काफी उत्साहित है। मोदी का इस बार प्रधानमत्रीं तो बनना तय है। इसी खुशी मे पार्टी मतगणना समाप्त होने के बाद जश्न मनाने की तैयारी मे जुट गऐ है।
वहीं दुसरे दिन यानि के 17 मई को नरेंद्र मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से होते हुए दिल्ली के लिए प्रथान करेंगे। मोदी दिल्ली आगमन पर वाराणसी मे नामांकन वाले दिन के जैसा ही रोड शो ऐतिहासिक विजय जुलूस निकालकर मोदी का स्वागत करने की तैयारी है। इसके लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में बुधवार को प्रदेश व जिला पदाधिकारियों की बैठक भी हुई है।
पिछले एक दशक तक सत्ता से बेदखल रही भाजपा के नेताओं को मतदान के बाद से ही सत्ता में वापसी की उम्मीद बंधी हुई है,और एक्जिट पोल ने मानो उनके सपनो को को हकिकत मे बदल दिया हो। उन्हें पूरा विश्वास है कि अच्छे दिन आने वाले हैं और मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। इसलिए जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक हुई।
इसमें तय किया गया कि मोदी के आगमन पर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वहां से भव्य विजय जुलूस निकालकर उन्हें अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय तक लाया जाएगा मोदी के स्वागत की तैयारी में लगे विधायकों, प्रदेश, जिला व मंडल के पदाधिकारी, मोर्चा और प्रकोष्ठ के नेता को जुटने को कहा गया है।
एयरपोर्ट से विजय जुलूस शुरू होकर धौला कुआं से होते हुए नार्थ-साउथ ब्लॉक, ग्यारह मूर्ति मार्ग, इंडिया गेट होते हुए भाजपा मुख्यालय पहुंचेगा। इस दौरान मोदी का फूल-माला से स्वागत करने के साथ आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया जाएगा। भाजपा की कोशिश रहेगी कि जिस तरह से वाराणसी में मोदी के नामांकन के दौरान सड़कों पर लोगो की भीड़ लगी थी, ठीक उसी तरह से जीत के बाद मोदी के स्वागत मे लोगो का सैलाब लगा हो। इस बैठक में प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा, रमेश बिधूड़ी, जगदीश मुखी, विजेंद्र गुप्ता सहित कई बड़े नेता मौजूद थे।
आतिशबाजी की विशेष तैयारी
लगता है जैसे भाजपाइयो को पहले से ही पता था की उनको लोगो से इस बार ज्यादा समर्थन मिलने वाला है, इसलिए उन्होने पहले से आतिशबाजी का विशेष प्रबंध किया था, जगह जगह मोदी के पीएम बनने की खुशी मे आतिशबाजी की जा रही है।
मिठाईंया बाटकर हो रहा है खुशी का इज़हार
मोदी के पीएम बनने की खुशी मे बीजेपी कार्यालय के बाहर लोगो का तांता लगा हुआ है,मिठाइयां बाटकर आपसे मे गले मिल कर एक दुसरे को बधाई दी जा रही है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply