प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान चारों महानगरों को बुलेट ट्रेन से जोड़ने संबंधी वादे को पूरा करने के लिए सरकार ने अपनी पहल शुरु कर दी है। इस योजना आयोग पर पहल करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई जिसमें रेल मंत्रालय के उच्च अधिकारी शामिल थे।
जानकारों के मुताबिक बैठक में देश में हाईस्पीड ट्रेन का अत्याधुनिक नेटवर्क खड़ा करने के दीर्घकालिक योजना पर बात कि गई। अमेरिका के कई कंसल्टेंसी कंपनी ने हाईस्पीड ट्रेन परियोजना पर अपने प्रजेंटेशन भी पेश किया।इन चारो महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई को हाईस्पीड ट्रेन से जोड़ने में लगभग 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का खर्च हो सकता है।
आपको बता दे कि चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई को बुलेट ट्रेन से जोड़ने का वादा किया था। मोदी ने कहा था कि साल 2022 में देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा। जिससे महानगरों को हाईस्पीड ट्रेन से जोड़ने का बात कही है। शुरुआत में हाईस्पीड टेन अहमदाबाद से मुंबई तक चलाने की बात कही गई है। जबकि इस रुट की कार्य-विधिया अपनी रफ्तार में है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply