शपथ ग्रहण के दूसरे ही दिन मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसके अनुसार विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए विशेष जाँच दल यानि (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है।
मंगलवार शाम को नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई जिसके बाद विधि और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सरकार ने सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों के अनुरूप काले धन के संबंध में एक उच्च स्तरीय एसआईटी का गठन किया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एसआईटी के गठन के लिए न्यायालय ने बुधवार तक का समय दिया था।
रविशंकर प्रसाद ने कहा यह निर्णय काले धन के मुद्दे पर नई सरकार की प्रतिबद्धता और प्राथमिकता को दर्शाता है।
आपको बता दे कि एसआईटी की टीम में कौन – कौन शामिल है –
- सुप्रीमकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एमबी शाह एसआईटी की टीम के प्रमुख होगे।
- न्यायाधीश अरिजीत पसायत उप प्रमुख होंगे।
- इनके अलावा एसआईटी में कई प्रमुख विभागों और संस्थाओं के शीर्ष पदेन अधिकारियों को शामिल किया गया है।
- जिनमें सीबीआई के निदेशक
- रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर
- प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक
- केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष
- रिसर्च एंड एनलिसिस रा के प्रमुख
- खुफिया ब्यूरो के प्रमुख
- खुफिया राजस्व विभाग के निदेशक
- राजस्व विभाग के सचिव शामिल हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply