नई दिल्ली। डायरेक्ट सेलिंग मॉडल पर काम करने वाली अग्रणी कंपनी टपरवेयर ब्रांड कॉरपोरेशन आशा गुप्ता को अब एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। कंपनी ने भारतीय ऑपरेशंस की मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर कार्यरत आशा गुप्ता को प्रमोट कर कंपनी के एशिया पैसिफिक रीजन का ग्रुप प्रेसिडेंट बना दिया है। आशा गुप्ता अब भारत, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया समेत 15 देशों में इस डायरेक्ट सेलिंग अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी की जिम्मेदारी संभालेंगी। इस बात की घोषणा करते हुए टपरवेयर के प्रवक्ता ने कहा कि आशा पूरे एशिया पैसिफिक रीजन में कंपनी की ग्रोथ और एक्सपैंशन के लिए जिम्मेदार होंगी। वह 1 जनवरी से सिंगापुर में नई जिम्मेदारी संभालेंगी।
टपरवेयर इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और सीएफओ पुनीत नरूला फूड स्टोरेज कंटेनर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स से जुड़ी इस कंपनी की भारतीय इकाई के एमडी होंगे। गुप्ता एशिया पैसिफिक में टपरवेयर की पहली महिला और पहली भारतीय बॉस होंगी। इसके साथ ही वह भी भारत में पैदा हुए उन एग्जिक्यूटिव्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जो मल्टीनेशनल कंपनियों में ग्लोबल जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पिछले हफ्ते टॉप बेवरेज कंपनी कोका कोला ने अतुल सिंह को एशियाई ऑपरेशंस का ग्रुप प्रेसिडेंट नियुक्त किया था।
गौरतलब है कि आशा गुप्ता ने 1997 में साउथ इंडिया की सेल्स हेड के तौर पर टपरवेयर ज्वाइन किया था। उस वक्त यह स्टार्टअप कंपनी थी। गुप्ता ने अपना करियर टेक्सटाइल फर्म कोट्स विएला (मदुरा कोट्स) के थ्रेड डिवीजन में सेल्स मैनेजमेंट एग्जिक्यूटिव के तौर पर शुरू किया था। वह मिडिल ईस्ट में बेवरेजेज कंपनी कोका कोल के साथ भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने टपवरेयर नॉर्डिक में तीन साल गुजारा है, जहां वह 8 यूरोपीय देशों की मार्केटिंग हेड थीं। इसके बाद 2005 में मैनेजिंग डायरेक्टर बनकर वह भारत लौटीं। वह टपरवेयर की एशिया पैसिफिक इकाई की वाइस प्रेसिडेंट भी हैं।
दरअसल टपरवेयर भारत की दूसरी सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। पहला नंबर एमवे का है। भारत में टपरवेयर के पास 1 लाख से भी ज्यादा महिला वर्कफोर्स है, जबकि 115 डिस्ट्रिब्यूटर्स हैं। भारत टपरवेयर के लिए टॉप 10 मार्केट्स में शामिल है। पिछले साल यहां कंपनी की सेल्स में 38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि अमेरिकी में इसकी सेल्स ग्रोथ महज 6 फीसदी रही। गुप्ता के मुताबिक, 2008-09 में स्लोडाउन के कारण जॉब की दिक्कत थी और कई मिडिल क्लास घरों में डबल इनकम की जरूरत महसूस हो रही थी। इस दौरान टपरवेयर की सेल्सफोर्स और अर्निंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई।
टपरवेयर की स्टोरेज और प्रोडक्ट सर्विस फैसिलिटी मुख्य तौर पर घरों की पार्टियों और सामाजिक आयोजनों से जुड़े डायरेक्ट सेलिंग मॉडल पर काम करती है। इसके अलावा , कंपनी मॉल और बाकी रिटेल वेन्यू पर कॉन्टैक्ट प्रोग्राम के जरिए भी बिक्री करती है। टपरवेयर इंडिया के नए एमडी नरूला कंपनी के साथ 7 साल से जुड़े हैं। इससे पहले वह ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन इंडिया में काम करते थे। टपरवेयर के नए प्रोडक्ट्स में प्रीमियम रेंज का अल्टीमो और टपर – श्योर वॉटर फ्यूरिफायर शामिल है। इस प्यूरिफायर में पानी को फिल्टर करने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply