Multi Level Marketing मे कम समय मे ज्यादा पैसे कमाने का प्रलोभन देकर आई MultiJet.biz लोगो का करोडो रुपए लेकर फरार हो गई है। अभी इस कंपनी को बाजार मे आये कुछ ही महीने हुऐ थे कि इससे पहले बड़ी ही सजगता के साथ करोडो लेकर चलती बनी। अब तो न कंपनी का पता है और न ही कंपनी के कर्मचारी या प्रमोटर का कोई सुराग मिल पाया है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार MultiJet.biz ने साल के शुरुआत मे इस कंपनी को जोरो शोरो के साथ शुरुआत की थी। कंपनी दावा कर रही थी कि Auction तथा Bidding करके लोग इसके माध्यम से कम समय मे लाखो करोडो रुपए कमा कर अमीर बन सकते। लेकिन ऐसा तो नही हो पाया जैसे जैसे समय बीतता गया कंपनी ने लोगो के मन मे घर कर लिया जिससे लोगो ने इनपर विश्वास करके अपनी पसीने की गाढ़ी कमाई यह सोच कर इनके हवाले कर दी कि अब हमारे पैसे मुनाफे के साथ वापस मिलेंगे जिससे हमारी कुछ हद तक परेशानी कम हो जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ बल्कि अब इनके आगे समस्या का अंबार लग गया है।
क्या है MultiJet.biz का बिजनेस प्लान
यह कंपनी जब बाजार मे उतरी तो लोगो को इसने कंपनी मे ज्वाइनिंग के लिए 11 हजार की रकम रखी थी,जिसके एवज मे उन्हे 85 रुपए प्रतिदिन उनके बैंक खाते मे डाल दिए जाएेंगे। तथा Auctionऔर Bidding करके लाखो कमा सकते हैं। हालांकि इसमे दोहराया नही है कि कोई भी चिटफंड कंपनी हो शुरु मे तो मुनाफे के साथ पैसे वापस देती है और जब अधिक लोगो कंपनी मे निवेश करें तो जमा की हुई मोटी रकम लेकर रातो रात फरार हो जाते है ठीक इसी प्रकार से MultiJet.Biz ने भी लोगो को असमंजस मे डालकर उनके पैसें ऐंठ लिए। MultiJet.biz ने शुरु मे तो 85 रुपए प्रत्येक दिन बैंक खाते मे डाले, लेकिन कुछ दिन पश्चात कंपनी बहाने लगाने लगी और कहने लगी की आरबीआई के ऑर्डर अनुसार अब हर रोज पैसे नही दिए जाऐंगे। इतने सब के बावजूद कंपनी फिर भी कह रही है कि जल्द ही निवेशको के खाते मे पैसे डाल दिए जाएेेंगे।
ठगी से पर्दा उठाने के लिए लगाऐ 70 हजार दाव पर
आये दिन Multi Level Marketing मे नई नई चिटफंड कंपनी आती है और लाखो करोडो लेकर रफ्फु-चक्कर हो जाती है। लेकिन इस बार (NetworkingEye.Com) ने ठगी पर से पर्दों उठाने के लिए अपने 70 हजार रुपए दाव पर लगाकर कंपनी की इंवेस्टीगेशन आरम्भ कर दी अभी हमे कंपनी की इंवेस्ट किए हुऐ 10 दिन ही हुऐ थे की सच्चाई खुद ब खुद सामने आ गई ओर अब कंपनी लोगो के पैसे न देकर आरबीआई का बहाना बना कर टाल मटोल कर रही है।
कौन चला रहा है MultiJet.biz कंपनी को
जैसा कि हमने कंपनी के संचालक के बारे मे जानकारी जुटाने की कोशिश कि तो कंपनी के मालिक मुक्ति राज का नाम सामने आ रहा है। मुक्ति राज हैदराबाद का रहने वाला है। सुत्रो से पता चला है कि मुक्ति राज MLM की दुनिया में शुरुवात Free India Concept company से की थी। इसके बाद इसने रियल स्टेट में गुुरु देवाय नामक कंपनी चलाई। जिसमें 500 से 700 सौ करोड़ के बिजनेस के घोटाले में जेल भी जा चुका है। जेल से छुटने के बाद मुक्ति राज ने Multijet.biz नाम की कंपनी खोली। इतना ही नही एमसीए (मिनिस्ट्री ऑफ कार्पोरेट अफेयर्स) से प्राप्त जानकारी मे कंपनी के अन्य दो डायरेक्टर राजेश पाका और शेख वाजिद नामक शख्स का नाम सामने आया है। इस कंपनी को अपने प्रमोटरो का सहारा लेकर लोगो से ठगी कर रहे थे।
कंपनी के डायरेक्टर राजेश पाका और शेख वाजिद
कंहा है कंपनी का कार्यालय
multijet.biz delhi office
कंपनी कि दी गई वेबसाइट पर कंपनी के मुख्य कार्यालय का पता कर्नाटक के बैंगलुरु जिले का दिया हुआ है जबकि दुसरा कार्यालय बैंगलुरु के बाद दो माह पहले पश्चिमी दिल्ली के नेता जी सुभाष पैलेस मे कंपनी का कार्पोरेट कार्यालय खोला गया था।
लेकिन यहां से कंपनी ज्यादा धन जुटाने मे नाकामयाब रही इसकी सबसे बडी वजह यह भी है कि मामला ज्यादा बड़ता इससे पहले हमारी इंवेस्टीगेशन की पहल के चलते मामले से समय रहते पर्दो उठ गया। लेकिन फिर भी ना ना करते लाखो रुपए का झटका लोगो को फिर भी झेलना पड़ा है।
मामले की जानकारी जल्दी ही EOW के पास पेश की जाएगी
दिनो दिन बढ़ रहे MultiJet.biz के ठगी के कारनामे की जानकारी बहुत जल्दी eow(आर्थिक अपराध शाखा) को दी जाएगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply