उपभोताओं तक रिटेल स्टोर के बिना ही सीधे उत्पाद पहुंचाने वाली direct selling कंपनियों के संगठन Indian Direct Selling Association (IDSA) ने केंद्र में बनने जा रही नरेंद्र मोदी की नयी सरकार का स्वागत करते हुऐ ये उम्मीद की है कि मोदी सरकार फर्जी कंपनीओ के खिलाफ कार्रवाई करेगी और फर्जी कंपनीओ से हो रही मुश्किलों पर ध्यान देगी।
IDSA की महासचिव CHAVI Hemanth ने कहा है कि हम नयी सरकार का स्वागत करते हैं। और नयी सरकार से ये उम्मीद करते है कि वह देश के विकास के लिए direct selling उद्योग के Regulation की दिशा में काम करेगी।
इसके साथ ही IDSA के चेयरमैन Amarnath Sengupta ने कहा हैकि इस समय जो सबसे बड़ी चुनौती है वो ये कि direct selling और Multi-level marketing के नाम पर हर जगह धोखाधड़ी वाली योजनाएं चलाने वाले आपरेटरों के खिलाफ कारवाई करने में सरकारी एजेंसियाँ विफल रही है।
इसके अलावा Amarnath Sengupta ने कहा है कि इस व्यवसाय के लिए परिचालन के सरकारी नियम और कानूनी व्यवस्था के स्पष्ट हो जाने से उद्योग में तेजी आयेगी और साथ ही साथ विदेशी निवेश को आकर्षित करने में भी मदद मिलेगी।
आपको बता दे कि IDSA की हाल में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2012 से 2013 तक देश में direct selling का कारोबार करीब 12.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7164.1 करोड़ रुपऐ था। और इनमें Unorganized क्षेत्र की कंपनियों का 444 करोड़ रुपयो का कारोबार शामिल है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Ajay Kumar Sah says
Kya alchemist infra limited Co. Nibeshakon ka paisa lautayegi.