डायरेक्ट सेलिंग (प्रत्यक्ष बिक्री) कंपनी नेटसर्फ कम्युनिकेशंस मौजूदा वर्ष में 200 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य लेकर चल रही है और वह जल्द ही थाइलैंड के बाजार में कदम रखेगी।
नेटसर्फ कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सुजित जैन ने भाषा को यह जानकारी दी कहा, हमारी अगले छह महीने में थाइलैंड के बाजार में उतरने की योजना है।
हम इसकी शुरुआत 10 उत्पादों से करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत व थाइलैंड के बीच व्यापार समझाौते को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है क्योंकि इससे उसे वहां MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग कारोबार शुरू करने में आसानी है।
इसके साथ ही कंपनी की अपने प्राकृतिक व आयुर्वेदिक उत्पादों के लिए अमेरिका, जापान व कोरिया के बाजारों पर भी निगाह है। उल्लेखनीय है कि नेटसर्फ इस खंड में अपनी तरह की पहली प्रमुख घरेलू कंपनी है जिसका फिलहाल 22 राज्यों में आठ लाख डायरेक्ट विक्रेताओं का नेटवर्क है। कंपनी के तीन कारखाने हैं जिनमें वह हेल्थकेयर, पर्सनल केयर व कृषि सहित चार श्रेणियों में 49 हर्बल व आयुर्वेदिक उत्पाद बनाती है।
जैन ने कहा कि उत्पाद पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए कंपनी होमकेयर खंड में क्लीन एंड मोर ब्रांड में दो नये उत्पाद जनवरी में पेश करेगी।
उन्होंने कहा, विा वर्ष 2016-17 में हमने 150 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मौजूदा विा वर्ष 2017-18 में हमारा 200 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है और हम इस हासिल करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत में संगठित नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग बाजार 8000-10,000 करोड़ रुपये का है और जहां कारोबार वृद्धि की व्यापक संभावनाएं हैं और कंपनी उनके समुचित दोहन की तैयारी कर रही है। नेटसर्फ के प्रमुख ब्रांड में नेचुरामोर, बायोफिट व हर्बस एंड मोर है।
नेटसर्फ कंपनी
नेटसर्फ कंपनी 2.5 मिलियन से अधिक के उपभोक्ता आधार के साथ भारत में अग्रणी प्रत्यक्ष बिक्री कंपनियों में से एक हैं। नेटसर्फ में, 5 अलग-अलग श्रेणियों में 57 से अधिक प्राकृतिक और हर्बल उत्पाद प्रदान करती हैं ।
- नेटसर्फ में पूरे भारत में लगभग 8 लाख डायरेक्ट सेलर्स का नेटवर्क
- नेटसर्फ ने 1344 करोड़ के साथ 19 सफल वर्ष का डायरेक्ट सेलिंग (प्रत्यक्ष बिक्री) कारोबार किया है
- नेटसर्फ के 5 श्रेणियों में 57 गुणवत्ता वाले एफएमसीजी उत्पाद है
- नेटसर्फ में 25 लाख उपभोक्ता जोड़े हैं
- नेटसर्फ कंपनी, 256 स्टॉक पॉइंट्स के माध्यम से 633 जिलों, 5000 तालुका में कार्य करता है
- नेटसर्फ में 4,47,381 महिला प्रत्यक्ष विक्रेता है
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply