नेटवर्क मार्केटिंग/MLM का व्यापार जब से भारत मे आया है, तब से लोगो की लाइफ स्टाइल मे काफी तेजी से बदलाव तो आया ही है, इसके साथ ही नेटवर्क मार्केटिंग के बाज़ार मे आने से खाद्य वस्तु और अन्य वस्तु के दामो मे भी काफी गिरावट आई है। नेटवर्क मार्केटिंग बाज़ार मे आने से पहले ट्रेडीसनल यानी पुरानी सिस्टम के अनुसार कोई भी वस्तु खरीदने के लिए पहले दुकान पर जाना पडता था, जिससे छोटी सी वस्तु भी दलाल के माध्यम से दुकान पर आती है।
जिसके चलते 50 रूपए का सामान भी तमाम तरह के टैक्स लगाकर ग्राहको को दो तीन गुना मंहगी उपलब्ध होती थी। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग के आने से बीच के दलाल हटाकर वही सामान ग्राहको को डायरेक्ट बेचा जाता है। जिसके चलते अब वही बाज़ारो मे मिलने वाला सामान ग्राहको को आधे रेट मे मौहेया करवाया जाता है।
बिचौलिया से नही, डायरेक्ट लक्ष्य से डील
जैसे कि पहले कोई कंपनी या फैक्ट्री से प्रचार प्रसार से मुख्य विक्रेता, फिर मुख्य वितरक से होते हुए विक्रेता तक पहुंचती थी फिर उसके बाद ग्राहको तक दो गुना रेट पर मिलती है। नेटवर्क मार्केटिंग बिना किसी माध्यम एवंम बिचौलिया के आपको अपने टारगेट यानी लक्ष्य तक पहुँचाने में मदद करता है।
सर्वप्रथम अपनी परिवार और पडोसी से अनेको रिश्तेदार और अनेको दोस्त, यह सब हम सब की सलाह से बहूत सरे प्रोडक्ट खरीदते है! अपने अनुभव को जितना ज्यादा शेयर करेंगे उतना ही शेयर करने का वास्तविक रोयल्टी आय प्राप्त होगा। ट्रेडीशनल यानी पुरानी सिस्टम के किसी भी ब्रांडेड कंपनी के फ्रेंचाईजी लेने के लिए बहूत सारे नियम और शर्त को मानते हुए लाखो रूपया कि सिक्युरिटी के रूप में जमा करने के बाबजूद अलग से प्रोडक्ट खरीदना होता है।
यही सुबिधा नेटवर्क मार्केटिंग /MLM बिज़नस में केवल प्रोडक्ट्स खरीदने मात्र से ही मुफ्त में स्ट्रोंग सिस्टम के साथ अपने हिसाब से अपने सपना को पूरा करने के लिए व्यापार करने का मौका प्राप्त होता है। साथ ही प्रोडक्ट की खरीद किमत में मामूली सा अतिरिक्त किमत देने से लाखो कि बचत होती है। जिसके कारण करोडो कमाने का भी अवसर मिलने लगा फैक्ट्री बिचोलियो के हटने से ग्राहको को फायदा
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply