मल्टी लेवल मार्केटिंग/MLM आज विश्व भर मे अपने नाम से ही प्रसिद्ध है। आज के इस महंगाई भरे दौर मे दुनिया भर के लोग इस व्यापार मे थोडा समय देकर आसानी से पैसा कमा रहे हैं। जो की किसी ने सोचा तक नही होगा की नेटवर्क मार्केटिंग का व्यापार करके उसकी रातो,रात तख्दीर बदल सकती है, और आज के इस दौर मे अधिकतर लोग तो ऐसे है जो अपनी अस्थाई नोकरी के साथ.साथ MLM मे व्यापार करके लाखो रुपऐ कमा रहे है।
MLM मे दो प्रकार के विक्रेता होते है, जिसमे कि पहला वो, जो कि कंपनी का उत्पाद बेचकर उससे अपना कमीशन सुनिश्चित करता है, और दुसरा वो जो कंपनी के अन्य लोगो को जोडने की प्रक्रिया पर काम करता है।
इतना ही नही MLM मे व्यापार करने के लिए थोड़ा समय देकर अधिक धन कमा रहे है। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग पैसा कमाने का एक आसान तरीका तो है इसके साथ ही अगर आपको इसमे कोई जानकारी नही है तो, यही रास्ता आपके लिए पस्तावे का कारण बन सकता है, इसलिए आप सावधान रहें। क्योंकी इस व्यापार मे ठग उन्ही लोगो को ठगी का शिकार बनाते है जिनको MLM के बारे मे कतई भी जानकारी नही होती। इसलिए MLM मे थोड़ी सी जानकारी बचा सकती है आपको एक बड़े नुकसान से। अगर आप नही बनना चाहते किसी की ठगी का शिकार तो नीचे दिऐ गऐ सुझाव पर गौर दें।
MLM मे कैसे कमाऐं पैसे
अगर आपको MLM उद्योग मे आगे तक बढ़ना है, तो अपने काम के प्रति ईमानदार रहना चाहिए और ठगो से हमेशा सर्तक रहें, क्योंकी यह ठग लोगो को भ्रमित करने के अलग.अलग कहांनिया गढ़ते है। इसके साथ ही आपको अपना मुकाम स्वंय ही तय करना चाहिए कि आपको भीड़ का हिस्सा बनना है या फिर कुछ अलग ही राह पर सफर तय करना है।
अपना लक्ष्य निर्धारित बनाऐं कि जल्दी से पैसा कमाने के लिए एक दिन मे कितना काम करना पड़ेगा ,आज अगर 10 प्रतिशत किया है तो कल अपना टारगेट ओर बढ़ाकर रखो की आज 20 प्रतिशत करना है। ऐसा करने आप स्वंय भली-भांती जान जाओगे कि इसमे पैसा कमाना कितना आसान है बस अपना लक्ष्य होना चाहिए।
ग्राहको का मनोबल बढ़ाना यह आपका सबसे बड़ा कर्तव्य है, क्योंकी जब तक आप ग्राहक को अपनी बातो से संतुष्ट नही कर पाओगे तब तक कोई ग्राहक आपके व्यापार मे पैसा नही लगाऐगा। MLM मे सफलता और विकास के लिए तय रणनिती का होना बहुत जरुरी है, जब तक आपको यह नही मालुम पड़ेगा कि आगे आपको क्या करना है, इसी के साथ ही सटीक मेट्रिक्स बनाऐं तो प्रारंभिक मे सफलताओं का लाभ उठाने और MLM के व्यापार मे सही तरीके से बढ़ने में मदद आवश्य ही मदद मिलेगी।
ग्राहको का मन बदलना
अगर आपको सफलता से MLM व्यापार करना है तो आपको ग्राहको का मन बदलना भी आना बेहत जरुरी है। आप के अंदर वो कला होनी चाहिए, जिससे ग्राहक न तो कर ही न सके वो आपकी बातो मे खो जाऐं और आपकी ओर खिंचा चला आऐं। MLM मे अपने पैसे लगाने से पहले पूरी तरह इस बात की पूष्टी कर लें कि, जिस व्यक्ति के भरोसे आप अपने पैसे इंवेस्ट कर रहे है वो कहीं फ्रोड़ तो नही है।वो MLM मे व्यापार करता भी है या नही अगर करता है तो किस उत्पाद मे पैसे इंवेस्ट करता है व ऐसी ओर भी कई जानकारी है जो आपको होना बेहत जरुरी है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Karunesh says
Kya herbalife bharose ke layak hai . Isme kisi kisi prakar ka nuksan ho skta hai or ye kampni frod to nhi kar rhi india me isme jude log kya wastaw me safl hai ya dikhawa karke lutne me lge hai or lko me jitne bhi herbarlife se jude center hai inper ykin kiya ja skta hai