आज कल बाज़ार मे मार्केटिंग के साथ साथ नेटवर्क मार्केटिंग का भी चलन चल पडा है। इस व्यापार मे बडी ही तेजी के साथ लोग जूड रहें है। लेकिन यह कैसे पता लगाया जाएं कि क्या है बेहतर, नेटवर्के मार्केटिंग या फिर मार्केटिंग………..तो आइए जानते है इनके बारे मे। क्या फर्क है मार्केटिंग और नेटवर्क मार्केटिंग में।
दोनो के बीच क्या हैं अंतर
जैसा कि मार्केटिंग के नाम से मतलब समझ मे आ जाता है कि, काम सारा मार्केटिंग का है। यानि कि किसी भी मार्केटिंग कंपनी को आप जाॅइन करते हैं तो आपको उस कंपनी का प्रोडक्ट डोर टू डोर या फिर शाॅप टू शाॅप बैचना होता है, जिसके बदले मे कंपनी आपको एक फिक्स सैलरी देती है। जो कि एक माह पश्चात ही मिलेगी। इसके साथ आपको कंपनी के समय व नियमानूसार टाइम टू टाइम प्रतिदिन आॅफिस जाना पडता है।
लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग मे ऐसा बिल्कूल नही है। इसमे ना आप किसी के मालिक है और ना ही आपका कोई मालिक है। आप स्वंय के मालिक होते है, अपने मन मुताबिक काम करते है। इसकी खास बात तो यह है कि इसमे आपकी कोई सैलरी फिक्स नही होती है। इसमे आपको प्रोडक्ट बैचने के एवज मे कंपनी आपको मेहनताना के रूप मे कमीशन साथ कि साथ आपके बैंक खाते मे डाल देती है। इसमे आपके उपर समय को लोकर कोई बाध्यता नही है।
कैसी हो नेटवर्क मार्केटिंग व मार्केटिंग मे तैयारी
मार्केटिंग मे भांति भांति प्रकार की शाखाएं व अलग अलग तरह से काम करने के तौर तरीके होते है। हर कंपनी की अपनी पाॅलिसी होती हैए उसी के आधार पर हमको काम करना चाहिए। रिटेल में सेल्स फोर्स और डिस्ट्रीब्यूटरों का प्रबंधन अलग ब्रांच है। इसी तरह प्रत्येक ब्रांड को भी स्थापित करना अलग अलग शाखाओं पर निर्भर करता है। जिसे ब्रांड मैनेजमेंट भी कहा जाता है।
अगर आप सेल्स और डिस्ट्रीब्यूटर मैनेजमेंट को लें तो, इसके लिए फील्ड के बारे पूर्ण जानकारी व अनुभव हो तो तरक्की के चांस अधिक होते है। इसके साथ ही अगर आपके पास एमबीए की डिग्री है तो यह आपके लिए सोने पे सुहागा होगा। अगर नही है तो भी आप इस फील्ड मे काम कर सकतें हैं। उस नजरिए से एमबीए की डिग्री जरूरी योग्यता नहीं रह जाती है ।
और अगर नेटवर्क मार्केटिंग है, आपकी पसंद, तो आपको जरूरी है इस फिल्ड मे उतरने से पहले इसके बारे मे ज्यादा से ज्यादा जानकारी का होना, क्योंकि जानकारी के अभाव मे किए हुए कार्य मे असफलता ही हाथ लगती है। जैसे कंपनी प्रोडक्ट के बारे मे जानकारी होना या फिर कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे मे मालूमात होना कि कंपनी जो प्रोडक्ट बना रही वह कैसा है वह आपके लिए बेस्ट है या नही हैं।
कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी उत्तम होनी चाहिए। ऐसा तो नहीं कंपनी खुद का या किसी दूसरी कंपनी का घटिया प्रोडक्ट थमा रही हो, कंपनी का खुद का प्रोडक्ट केटलोग कंपनी का खुद का मेन्यूफैक्चुरिंग केटालोग होना चाहिए तथा कंपनी खुद प्रोडक्ट बनानी चाहिएएअगर किसी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर रही है तो कंपनी उस प्रोडक्ट की क्वालिटी कण्ट्रोल को चेक करे ताकी ग्राहक को घटिया प्रोडक्ट नहीं मिले
क्या लाभ है नेटवर्क मार्केटिंग और मार्केटिंग से
मार्केटिंग के लाभ-:पहले हम बात करते है मार्केटिंग से होने वाले लाभो की जब आप इस क्षेत्र मे पहली बार उतरते हैंए तो आप फ्रेशर के रूप मे एप्लाई करते है और हर जगह फ्रेशर की डिमांड भी तो नही होती हैए और जहां पर फ्रेशन की डिमांड हो तो शुरूआत उस सैलरी से स्वंय का खर्चा भी उठाना मुश्किल होता है। लेकिन अगर आपके पास एमबीए की डिग्री है और आप फ्रेशर है तो भी आपको शुरूआती सैलरी पैकेज अच्छा मिल जाता है।
इसी तरह से एमबीए डिग्री का लाभ मिलता है। इसी तरह उपभोक्ता की वास्तविक जरूरत समझने में भी इस योग्यता का लाभ मिलता है। वहां आपकी डिग्री कई तरह से मददगार साबित होती है। खासकर मुद्दों को गहराई से समझने मेंए क्योंकि आपको एक फ्रेमवर्क की जरूरत होती है।
एक अवधारणा या समझ होने के बाद आपको फैसला करने में मदद मिलती है, आपको उपभोक्ता की परेशानी को स्पष्ट तरीके से व्यक्त करने की योग्यता रखने की जरूरत होती है, और इस बात का अध्ययन करने की जरूरत होती है कि कैसे मौके मौजूद हैं। ब्रांड मैनेजमेंट कम्युनिकेशन मैनेजमेंट और उपभोक्ता जरूरत समझने जैसे क्षेत्रों में एमबीए की योग्यता बहुत उपयोगी है।
अब हम रोशनी डालेंगे नेटवर्क मार्केटिंग से होने वाले लाभो पर
नेटवर्क मार्केटिंग के लाभ-: जैसा की इस बात से भालि भांति अवगत होंगे कि नेटवर्क मार्केटिंग, डोर टू डोर प्रोडक्ट बैचने जैसा काम नही है, और ना ही सुबह नौ से पांच वाली कोई ड्यूटी। नेटवर्क मार्केटिंग मे आप रिप्रजेंटेटिव्स के रूप मे आजादी से काम करते हैं। जितना आप कंपनी का प्रोडक्ट बैचोगे उतना ही ज्यादा आपको कमीशन मिलता है। इसकी खासियत तो यह है कि पढ़े लिखे होने की भी जरूरत नही है और न ही किसी डिग्री की कोई डिमांड है। बस काम आना चाहिए जिसके लिए आपको कंपनी ट्रेनिंग भी देती है, इसके अलावा समय समय पर इस फिल्ड के माहिर भी समर कैम्प का आयोजन कर ज्ञान देते रहतें है। इस व्यवसाय का सबसे अच्छा पहलू यह है कि जातिए धर्म, भाषा, उम्र, शैक्षिक योग्यता व लिंग के आधार पर विभेद स्वीकार नहीं करती है।
अगर आपके पास भी नेटवर्क मार्केटिंग से संबधित कोई अमुल्य सुझाव या कोई सवाल है, तो आप हमारे साथ कमेंट बाक्स मे जाकर शेयर कर सकते हैं। जिसे अमल मे लाया जाएगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
aditya bhardwaj says
good for this updates