इस बदलते दौर में टैक्नालॉजी के भी डिज़ाइन और शेप बदलते दिखाई दे रहे है। जहां पहले 30,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए के बीच आपको साधारण Laptop मिलते थे लेकिन वहीं आज आप 32,000 रुपए में टच स्क्रीन लैपटॉप खरीद सकते हैं।इसके अलावा लैपटॉप के साइज और शेप में भी काफी बदलाव आया है।
पहले के लैपटॉप की अपेक्षा आजकल के लैपटॉप छोटे और कम भार वाले हैं जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।
मार्कीटों मे लैपटॉप का अपना अलग ही महत्व है। चाहे जितना भी मोबाइल और टैबलेट का क्रेज बढ़ जाए। touch screen गैजेट पसंद करने वालो के लिए 30,000 रुपए की शुरुआती कीमत में टच स्क्रीन लैपटॉप खरीद सकते हैं।ज्यादा ट्रवल करने वाले व्यक्ति 12 से लेकर 13 इंच स्क्रीन वाले लैपटॉप कैरी करने के लिहाज से सबसे ज्यादा अच्छे रहते हैं।
अगर आप ऑफिस या फिर घर के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं तो बड़ी स्क्रीन का लैपटॉप चुने वहीं अगर आप प्रेजेंटेशन या फिर ट्रेवलिंग के हिसाब से लैपटॉप लेना चाहते हैं तो हल्का और आकार में छोटा लैपटॉप ले सकते है।एक अच्छे लैपटॉप में इंटल और एएमडी का मल्टीकोर सीपीयू होना चहिए ताकि वो अच्छी स्पीड दे इसके अलावा इसमें 3 से 4 यूएसबी स्लॉट होने चाहिए।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply