अगर आप की भी चाहत है बैंक मे नौकरी पाने की तो यह समय आपके लिए सही है। क्योंकी इलाहाबाद बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक ने निकाली है बेरोजगार युवक-युवतियो के लिए इस वर्ष लाया है नौकरीयों की बहार उल्लेखनीए है कि बैंको यह वैकेंसी पढ़े लिखे नौजवानो को इधर उधर बे-रोजगार भटकने से रोकने के लिए निकाली है।
इलाहाबाद बैंक मे है पढे लिखे नोजवानो के लिए विभिन्न पदो पर 1100 नौकरी सार्वजनिक क्षेत्र का इलाहाबाद बैंक इस चालू वित्त वर्ष में 1,100 कर्मचारियों की विभिन्न पदो पर भर्ती करने जा रहा है। बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राकेश सेठी ने कल अपने ब्यान मे कहा था कि यहां वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों से कहा कि इनमें से 600 अधिकारी वर्ग पर और500 लिपिक वर्ग के पदो मे भर्ती की जाएगी।
इतना ही नही उन्होने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2014-15 में सरकार से 1,100 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश का आग्रह किया गया है।
मामले मे रिजर्व बैंक ने पात्र संस्थागत नियोजन के जरिए 320 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी प्रदान कर दी है और इसके लिए अब वित्त मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार है। इस प्रस्ताव को शेयरधारकों ने दिसंबर 2013 में अनुमोदित किया था।
इसके साथ आरबीआई भी विभिन्न पदो मे कर्मियो की भर्ती प्रक्रिया मे काम कर रहा है। इतना ही नही इस भर्ती प्रक्रिया मे आरबीआई ने स्टेट लेवल के खिलाडियों से लेकर राष्ट्रिय स्तर तक के खिलाडियो को विशेष मौका दिया है। साथ ही आरबीआई का कहना है कि जो युवा खिलाडी खेल को अपने करियर का हिस्सा बनाने के चक्कर मे कोई अन्य काम नही कर पाऐं,लेकिन अब आरबीआई ने उन सभी खिलाडियों को एक और मौका दिया है सरकारी नौकरी पाने का। जिसके लिए कुल 53 विभिन्न पदो पर भर्ती निकाली हैं।जिसमे ऑफिस अटेंडेंट और सहायको के पद शामिल किए गऐ है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply