सेबी ने अब गलत तरीके धन जूटाने वाली कंपनियो के खिलाफ कार्यवाही अभियान को हवा दे दी है। ऐसे ही एक मामले मे सेबी ने Nicer Green Housing and Infrastructure Developers Ltd (NGHDL) कंपनी और उसके निदेशको पर गलत प्रकार से धन एकत्र मामले मे कंपनी पर प्रधिबंध लगा दिया है।
जानकारी के अनुसार कंपनी मोटा लाभ कमाने के लिए लोगो से भू-खंड के नाम से पैसा लेकर उन्हे उच्च रिटर्न के साथ वापिस देने का लालच दे रही थी। साथ ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के जारी किए गऐ आदेशो मे यह भी कहा गया है कि NGHDL कंपनी उच्च रिटर्न का वादा कर जो धन इकठ्ठा कर रही थी, वह प्रथम दृष्टया सामूहिक निवेश योजना के दायरे में आता है।
इसके साथ ही नियामक ने मामले मे यह भी पाया है की कंपनी सेबी से प्रमाणपत्र हासिल किये बिना ही सामूहिक निवेश योजना चला रही है। सेबी ने कंपनी तथा उसके निदेशको पीपाल सिंह, सुरिन्दर कौर, रंजीत सिंह तथा करणजीत सिंह को किसी भी मौजूदा योजनाओं के तहत निवेशकों से धन जुटाने वाली योजना से मना किया है। साथ ही नई योजना या धन जुटाने के लिये नई कंपनी बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कंपनी से उसकी संपत्ति का भी ब्यौरे की मांग की गई है और संपत्ति का निपटान या धन को कहीं और हस्तांरित करने से मना किया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply