जो लोग मकान खरीदने की सोच रहे है तो उन्हें अब सोचने की जरुरत नहीं है क्योंकि देश के सबसे बडे प्रॉपर्टी इेडेक्स, नेशनल हाउसिंग बैंक के रेजिडेक्स से इस तरह के संकेत मिल रहे हैं। उनके लिए यह सही मौका है मकान खरीदने का।
हाउसिंग बैंक की जनवरी-मार्च रिपोर्ट के अनुसार 26 बाजारों में से लगभग आधे में मकानों के दाम कम हो गए हैं। जबकि 12 शहरों में कीमतें बढ़ी हैं। कुल एनएचबी रेजिडेक्स के सर्वे के मुताबिककुल 26 शहर शामिल है जिनमें से 12 में कीमतें बढ़ी और 12 में घटी हैं। वहीं 2 शहरों में प्रॉपर्टी के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सूरत, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में मकान महंगे हुए हैं। दूसरी तरफ पटना, जयपुर, बंगलुरू, पुणे और इंदौर में मकान सस्ते हुए हैं।
कई शहरों में बिल्डर मकान पर डिस्काउंट भी दे रहे हैं। अब बनने वाले ज्यादातर नए मकान कम दाम में मिल रहे हैं। जिसके कारण जरूरतमंद लोग मकान खरीद रहे हैं जबकि निवेशक बाजार से गायब हो रहे हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply