यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलिनॉय के इंजीनियरों ने एक ऐसा प्लास्टिक तैयार किया है जो अपनी टूट-फूट की मुरम्मत ख़ुद ही कर लेगा। यानी अगर आपके मोबाइल फ़ोन की स्क्रीन टूट जाए या फिर आपका टेनिस रैकेट टूट जाए, तो वह अपनी मरम्मत ख़ुद ही कर लेगा।
इतना ही नहीं यब पॉलीमर तीन सेमी चौड़ी दरारों के ख़ुद ही भर देगा, यह खोज ख़ून के जमने की प्रक्रिया से प्रेरित है। इसमें सूक्ष्म नलिकाओं यानी कोशिकाओं का एक जाल होता है जो दरार को भरने के लिए ज़रूरी रसायन पहुंचाता है।
इससे पानी की पाइप और कार की बोनट में आई दरार अपने आप बंद हो जाएगी। । लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन की टूटी हुई इलेक्ट्रॉनिक चिप अपनी समस्याएं अपने आप सुलझा लेंगी।
अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि 35 मिलीमीटर से अधिक मोटी दरार को 20 मिनट में भरा जा सकता है और तीन घंटे के अंदर प्रभावित मशीन को फिर से काम में लाया जा सकता है। परीक्षणों का कहना है कि टूटी हुई वस्तु को 62 फ़ीसदी तक दुरुस्त किया जा सकता है। इस नए खोज से भविष्य के उन पॉलीमरों का रास्ता साफ़ होगा जो बंदूक की गोली, बम या रॉकेट से हुई क्षति की मरम्मत ख़ुद कर सकें।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply