नई दिल्ली। नेशनल स्पॉट एक्सचेंज एनएसईएल, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज और एमसीएक्स पर कार्रवाई के लिए सरकार ने पहला कदम उठा दिया है। सूत्रों के मुताबिक कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने एनएसईएल, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज और एमसीएक्स के खातों की जांच के लिए आदेश दे दिए हैं। सूत्रों के मानें तो इनके ऊपर ये कार्रवाई कंपनी एक्ट के सेक्शन 209 ए के तहत होगी।
जांच के लिए मुंबई रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के रिजनल डायरेक्टर की अध्यक्षता में 3 सदस्यों की टीम बनाई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर मंत्रालय आगे की कार्रवाई करेगा। एनएसईएल मामले में सोमवार को 184 जगहों पर छापे मारे गए थे।
दरअसल ईओडब्ल्यू ने एनएसईएल के सभी खाते सील कर दिए हैं। साथ ही, डिफॉल्टर्स के 58 बैंक अकाउंट भी सील किए गए हैं। एनएसईएल का कहना है कि बैंक अकाउंट फ्रीज होने की वजह से 7वां पे-आउट नहीं किया जा सकेगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply