नई दिल्ली। एनएसईएल पर धीरे-धीरे सेबी का शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है। साथ ही आयकर विभाग हेराफेरी की पड़ताल कर रहा है। दरअसल एनएसईएल की फाइनेंशियल रिपोर्ट पर पहले ऑडिटरों ने सवाल उठाए, जिसके बाद सेबी ने भी कंपनी के खिलाफ जांच की मुहिम शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो सेबी इस बात की जांच में जुटा है कि कहीं फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज ने निवेशकों को गलत जानकारी देकर तो नहीं फंसाया है। यही नहीं, सेबी अब मामले के तह तक जाने के लिए कंपनी से ऑडिट रिपोर्ट में मांग सकता है।
अगर जांच में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज में गड़बड़ी मिलती है तो फिर उसके प्रोमोटर और डायरेक्टर्स के शेयर बाजार में कारोबार पर पाबंदी लग सकती है। इसके अलावा ये लोग किसी भी लिस्टेड कंपनी के बोर्ड में शामिल होने से हमेशा के लिए वंचित हो जाएंगे। गौरतलब है कि आयकर विभाग एनएसईएल और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज के बीच हुए लेनदेन की भी जांच कर रहा है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply