नई दिल्ली। अब नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) के निदेशकों पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है। इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने एनएसईएल मामले में एक्सचेंज के निदेशकों के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। मुंबई पुलिस की आर्थिक आपराधिक शाखा की कार्रवाई के बाद जांच एजेंसियों की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
दरअसल मुंबई पुलिस की आर्थिक आपराधिक शाखा (ईओडब्ल्यू) का मानना है कि एनएसईएल मामला कुछ और नहीं बल्कि साफ तौर पर पोंजी स्कीम का मामला है। खबरों की मानें तो ईओडब्ल्यू के मुताबिक एनएसईएल कर्जदारों और एनएसईएल के बीच एग्रीमेंट में कई खामियां हैं और गोदामों के 8 अगस्त से पहले के रिकॉर्ड भी नहीं मिल रहे हैं। वहीं इस मामले में ईओडब्ल्यू ने 2 गिरफ्तारियां भी कर ली हैं।
इस बीच वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि एनएसईएल के अधिग्रहण का सरकार का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि एनएसईएल की प्रवर्तक कंपनी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी और उसकी एक और सहयोगी इकाई एमसीएक्स में हुई गड़बड़ी की जांच की जा रही है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply