मुंबई। आर्थिक अपराध शाखा ने मामले से जुड़े 80 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। इसमें से 76 बैंक खाते देनदारों के हैं और 4 खाते खुद एनएसईएल के हैं। इस मामले पर मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर हिमांशु रॉय का कहना है कि दोषियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा और और निवेशकों के पैसे लौटाने की पूरी कोशिश की जाएगी।
गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू ने एनएसईएल के पूर्व एमडी और सीईओ अंजनी सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एनएसईएएल मामले में ईओडब्ल्यू ने अमित मुखर्जी और जयबहुखंडी को भी गिरफ्तार किया है।
दूसरी ओर इनकम टैक्स विभाग ने एनएसईएल निवेशकों को नोटिस जारी किया है।इनकम टैक्स विभाग एनएसईएल मामले में पैसे की हेरा फेरी की जांच में जुटा हुआ है। लिहाजा निवेशकों को इनकम टैक्स विभाग को अपना जवाब सौंपना होगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply