नई दिल्ली। एनएसईएल धांधली मामले में सरकार ने अपना रुख और सख्त कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक कि इस मामले में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी (आरओसी) की जांच लगभग पूरी हो गई है और इस पर आरओसी ने सख्त टिप्पणी की है। इसके अलावा एफएमसी में भी आज जिग्नेश शाह की पेशी है।
सूत्रों का कहना है कि आरओसी जल्द फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज और एमसीएक्स के बोर्ड में सरकार के सदस्यों का नाम सुझाएगा। आरओसी को एनएसईएल में कंपनी एक्ट के 30-40 नियमों के उल्लंघन के सबूत मिले हैं। आरओसी इस महीने के अंत तक फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज, एमसीएक्स और एनएसईएल को नोटिस जारी करेगा। 15 नवंबर को कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपने के बाद नोटिस जारी होंगे।
सूत्रों के मुताबिक आरओसी ने एनएसईएल के ऑडिटर मुकेश शाह और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज के ऑडिटर डेलॉयट से जानकारी मांगी है। एनएसईएल मामले पर आरओसी की आज शाम मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के साथ बैठक होने वाली है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply